रूपया १४ पैसे मजबूत, एक डॉलर ६० रूपये ७४ पैसे का
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में आज सेन्सेक्स दो सौ अंक से अधिक के उछाल के साथ एक बार फिर १९ हजार के आँकड़े को पार कर गया है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स एक सौ बासठ अंक की बढ़त के साथ १८ हजार ९५२ पर खुला।अब से कुछ देर पहले यह २२९ अंक की वृद्धि के साथ १९ हजार १०८ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ६५ अंक बढ़कर ५ हजार ६२४ पर था।
Leave a Reply