भारतीय टीम ने जीत दिलाई बेलारूस पर
लालरेमसियामी ने मैच के अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बेलारूस पर 2-1 से रोमांचक जीत दिलाई।
इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की गैरआधिकारिक टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।गौरागांव स्थित साई केंद्र के नीले सिंथेटिक टर्फ पर जोरदार हॉकी देखने को मिली।
नई टीम के साथ उतरी भारतीय टीम को बेलारूस की टीम ने जोरदार टक्कर दी। पहला गोल 9वें मिनट में कप्तानी रानी ने पेनल्टी कार्नर पर दागा।
पहले क्वार्टर तक भारत 1-0 से आगे रहा। दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। मध्यांतर में भारत ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा।
36वें मिनट में बेलारूस की स्वेतलाना ने मैदानी गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबरी पर आ गया। तीसरे क्वार्टर में पूरी तरह पलड़ा बेलारूस के खिलाड़ियों का ही भारी था।
अंतिम मिनट में भारत को पेनल्टी कार्नर मिला। जिसे 20 नंबर जर्सी वाली लालरेमसियामी ने बड़ी खूबसूरती से गोल में तब्दील कर भारत को जीत दिलाई।
Leave a Reply