पीवी सिंधू और साइना नेहवाल का ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप सफर थम गया
भारतीय शटलर पीवी सिंधू और साइना नेहवाल का ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सफर शुक्रवार को थम गया। दोनों की हार के साथ ही भारत का टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में अभियान खत्म हो गया।
दुनिया की छठे नंबर की सिंधु को क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय चीनी ताइपे की ताई यू यिंग के हाथों 14-21, 10-21 से शिकस्त मिली। यिंग ने मात्र 34 मिनट में सिंधु को मात देते हुए लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि साइना ने जरूर हार से पहले संघर्ष दिखाया। उन्हें विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी द. कोरिया की सुंग जी ह्यून से 20-22, 20-22 से हार मिली। यह मैच 53 मिनटों तक चला। सेमीफाइनल में यिंग और ह्यून आमने-सामने होंगी।
हैदराबादी खिलाड़ी सिंधु ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में 10-7 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद यिंग ने अपनी क्लास दिखाते न सिर्फ स्कोर बराबर किया, बल्कि बढ़त बनाने के साथ इसे जीत भी लिया। दूसरे गेम में यिंग ने पहले 6-2 और जल्द ही इसे 8-3 और फिर 11-5 कर दिया। ताइपे की खिलाड़ी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए दूसरा गेम जीतकर अंतिम चार का टिकट कटा लिया।
Leave a Reply