होली के बाद बाजार खुलते ही जबरदस्त उछाल
यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की जीत का असर शेयर बाजार में भी नजर आया है। होली के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार खुलते ही जबरदस्त उछाल नजर आया। जहां सेंसेक्स में 540 अंकों का उछला दिखा वहीं निफ्टी भी 180 अंकों की मजबूती के साथ खुला।
इसके अलावा रुपए में भी 42 पैसे की मजबूती नजर आई। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 488.68 अंकों की बढ़त के साथ 29,440.61 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 140 अंको की बढ़त के साथ 9073.6 पर है। रुपए ने भी डॉलर के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती दिखाई है।
बाजार विशेषज्ञ अरूण केजरीवाल के मुताबिक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार के रिफॉर्ड एजेंडे को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जीएसटी जैसे अहम कानूनों को लागू करने में आसानी होगी। इसी के चलते भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है, जो आगे भी जारी रह सकती है।
वी एम फाइनेंनशियल के फंड मैनेजर विवेक मित्तल का मानना है बाजार में आई तेजी छोटी अवधि के लिहाज से निवेशित निवेशकों के लिए मुनाफा वसूल करने का अच्छा मौका है। विवेक के मुताबिक आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय फेडरल रिजर्व की बैठक के आउटकम आने के बाद ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखने को मिल सकती है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी होगा। विवेक के मुताबिक अगर भारतीय शेयर बाजार दवाब देखने को मिलता है तो यह मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में खरीदारी का मौका होगा।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कोराबर कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी (2.47 फीसद) सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (2.23 फीसद), ऑटो (1.95 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (2.36 फीसद), एफएमसीजी (1.01 फीसद), आईटी (0.93 फीसद), मेटल (0.97 फीसद), फार्मा (1.29 फीसद), पीएसयू बैंक (2.41 फीसद) और प्राइवेट बैंक (2.31 फीसद) में बढ़त देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 48 हरे निशान, 2 गिरावट और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम और येस बैंक के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट बॉश लिमिटेड और बजाज ऑटो के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
मंगलवार के कोराबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये ने 11 माह का उच्चतम स्तर छुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे की बढ़त के साथ 66.20 के स्तर पर खुला है।
Leave a Reply