भारतीय टीम ने 85 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इतिहास रचा
भारतीय टीम ने मंगलवार को 85 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इतिहास रचा। टीम इंडिया ने धर्मशाला में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने 85 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार लगातार सात टेस्ट सीरीज जीती।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 333 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट जीता। रांची में तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद मेजबान टीम ने धर्मशाला में चौथे टेस्ट में – विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
भारत के लगातार सात टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला 2015 में श्रीलंका में शुरू हुआ था जब विराट के धुरंधरों ने 2-1 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इसके बाद अपने घर में द. अफ्रीका को 3-0 से हराया। भारत ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-0 से हराया। इसके बाद टीम इंडिया का अपने घर में लगातार चार टेस्ट सीरीज जीत का क्रम शुरू हुआ। भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से और इंग्लैंड को 4-0 से रौंदा। भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पीटा।
Leave a Reply