कप्तान विराट कोहली का आईपीएल 10 के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल 10 के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है। विराट कंधे की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और अब उनका आईपीएल की शुरुआत के वक्त समय रहते फिट हो पाना मुश्किल दिख रहा है।
आरसीबी को आईपीएल 2017 के प्रारंभिक मैच में 5 अप्रैल को गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। विराट ने धर्मशाला टेस्ट में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से मिली जीत के बाद कहा, ‘मुझे 100 प्रतिशत फिट होकर मैदान पर उतरने के लिए अभी कुछ सप्ताह का समय है। खिलाड़ी के करियर में चोट लगती रहती है और आपको इसी के साथ आगे बढ़ना होता है।’
कोहली को रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते वक्त दाएं कंधे में चोट लगी थी। वैसे अभी कोहली की चोट के बारे में उनकी टीम आरसीबी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
आरसीबी को 5 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स से भिड़ना होगा, इसके बाद उसका बेंगलुरू में 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स से मुकाबला होगा। आरसीबी का अगला मुकाबला 10 अप्रैल को इंदौर में किंग्स इलेवन से और फिर 14 अप्रैल को बेंगलुरू में मुंबई इंडियंस से होगा।
Leave a Reply