पीवी सिंधु, साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया
ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया। भारत के समीर वर्मा ने कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो को आसानी से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई।
रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने हमवतन अरूंधति पंतावने को 21-17, 21-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला गैरवरीयता प्राप्त जापान की सेइना कावाकुमी से होगा।
लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-10, 21-17 से हराया। साइना ने स्वीकारा कि उन्होंने दूसरे गेम में कई अनावश्यक अंक गंवाए।
सैयद मोदी ग्रांप्रि खिताब जीतने वाले समीर वर्मा ने चौथे क्रम के कोरियाई खिलाड़ी सोन को 21-17, 21-10 से हराकर उलटफेर किया। यह मुकाबला 45 मिनट चला। अब उन्हें हांगकांग के हू युन से भिड़ना होगा। बी साई प्रणीत ने जापान के केंटा निशिमोटो को 16-21, 21-12, 21-19 से हराया। अब उनका मुकाबला सातवें क्रम के चोऊ तियान चेन से होगा।
Leave a Reply