विश्व बैंक, भारत को १० करोड़ डॉलर का ऋण देगा
विश्व बैंक ने भारत सरकार के साथ कम आय वाले परिवारों को आवास ऋण देने के लिए दस करोड़ डॉलर उपलब्ध कराने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा है कि इस समझौते पर कल नई दिल्ली में आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव निलय मिताश, राष्ट्रीय आवास बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक आर वी वर्मा तथा भारत में विश्व बैंक के ऑपरेशन सलाहकार मिचेल हाने ने हत्ताक्षर किए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि समझौते का उद्देश्य कम आय वाले परिवारों को आवास खरीदने, बनाने और अपने घरों का उन्नयन करने में मदद करना है।
Leave a Reply