फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर मियामी ओपन फाइनल में प्रवेश किया
रॉजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को कड़े संघर्ष में हराकर मियामी ओपन फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला रफाएल नडाल से होगा।
फेडरर को किर्गियोस को हराने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा और वे यह मुकाबला 7-6 (9), 6-7 (9), 7-6 (5) से जीत पाए। तीनों सेटों का परिणाम टाइब्रैकर के जरिए निकला। तीसरे सेट में टाइब्रैकर हारने के बाद किर्गियोस इतने झुंझला गए कि उन्होंने अपना रैकेट तीन बार जमीन पर दे मारा। किर्गियोस ने पहले सेट में फेडरर की सर्विस भंगकर 4-3 की बढ़त बनाई, लेकिन फेडरर ने 10वें गेम में उनकी सर्विस भंगकर 5-5 की बराबरी की। पहले सेट के टाइब्रैकर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के पास दो बार सेट पाइंट थे, लेकिन वे उसका लाभ नहीं उठा पाए।
दूसरे सेट के टाइब्रैकर में 8-7 के स्कोर पर फेडरर के पास मैच पाइंट था लेकिन वे उसका लाभ उठाने से चूके। यह सेट किर्गियोस ने जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी की।
दूसरे सेमीफाइनल में नडाल ने इटली के फेबियो फोग्निनी को 6-1, 7-5 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त नडाल ने पहला सेट देखते ही देखते 25 मिनटों में जीत लिया। नडाल पांचवीं बार मियामी ओपन के फाइनल में खेलेंगे।
Leave a Reply