१९९३ के मुम्बई विस्फोटों के आरोपी इकबाल मिर्ची की मृत्यु
माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची की लंदन में बुधवार रात दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। वह १९९३ में मुम्बई में हुये सिलसिलेवार बम विस्फोटों के आरोपियों में शामिल था। ६३ वर्षीय आतंकवादी मिर्ची पर भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप भी थे। इंडियन प्रीमियर लीग मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में भी वह जांच के घेरे में था। दुनिया में मादक पदार्थों के ५० सबसे बड़े माफिया में से एक, मोहम्मद इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची के खिलाफ सीबीआई के अनुरोध पर १९९४ में इंटरपोल ने एक रेडकार्नर नोटिस जारी किया था।
Leave a Reply