दिग्गज खिलाडी पी वी सिंधु और नेहा नेहवाल मलेशिया ओपन सीरीज से बाहर
भारत को बुधवार को करारा झटका जब दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल का सफर मलेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में समाप्त हो गया।
गैर वरीयता प्राप्त चीन की चेन यूफेई ने रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को पहले दौर में हराकर उलटफेर किया। यूफेई ने कड़े संघर्ष के बाद यह मुकाबला 18-21, 21-19, 21-17 से जीता। चीनी खिलाड़ी ने एक घंटे 6 मिनट के संघर्ष के बाद छठे क्रम की भारतीय खिलाड़ी को हराया। सिंधु ने पिछले सप्ताह इंडिया ओपन का खिताब जीता था।
जापान की अकाने यामागुची ने साइना नेहवाल क 19-21, 21-13, 21-15 से हराया। चौथे क्रम की यामागुची को यह मुकाबला जीतने में 56 मिनट लगे। साइना ने पहला गेम जीता, लेकिन वे इसके बाद लय से भटकी।
अजय जयराम ने चीन के क्यिाओ बिन को सीधे सेटों में 21-11, 21-8 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। यह मुकाबला 31 मिनट चला।
Leave a Reply