ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ पर आपत्तिजनक हरकत के लिए जुर्माना
हाल ही में भारत दौरे पर सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ पर आपत्तिजनक हरकत के लिए जुर्माना लगाया गया है। केफी ने शराब पीने के बाद एक कार्यक्रम में बदतमीजी की है और आपत्तिजनक बातें कही हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अधिकारियों ने बताया है कि केफी के इस असहनीय व्यवहार के लिए उन पर 20 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें काउंसिलिंग के लिए भी जाना होगा।
इससे पहले भी केफी को ऐसे व्यवहार के लिए सजा हो चुकी है। केफी को इसी साल ऑस्ट्रेलिया के घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेने से रोक दिया गया था। यह दूसरी बार है कि शराब पीने के बाद वह गलत व्यवहार करते हुए पकड़े गए हैं। केफी ने कहा क्या था, इसका पता नहीं चल पाया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर पैट हॉवर्ड ने कहा है कि ऐसे व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे मामलों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कीफ की इस हरकत से काफी निराशा हुई है। उनकी पिछली हरकतों के बाद इस हरकत के सामने आने से उनका मैदान पर अच्छा प्रदर्शन भी कहीं गुम सा हो गया है।
वहीं, केफी ने अपनी गलती स्वीकार की है और कहा है कि वह जुर्माना भरने को तैयार हैं और काउंसिलिंग के लिए भी जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट NSW के आधिकारिक कार्यक्रम में मैं शराब के नशे में बहक गया था और मैंने अत्यंत आपत्तिजनक व्यवहार किया। इसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा और मैं अपनी इस हरकत की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बिना शर्त माफी मांगता हूं।’
केफी ने कहा कि उनके सामने बड़ी चुनौती है और अब वह बातों से नहीं बल्कि इसे करके दिखाएंगे। 2014 में पहला टेस्ट खेलने वाले कीफ ने अपने करियर के आठ टेस्ट मैचों में 33 विकेट लिए हैं।
Leave a Reply