वेस्टइंडीज ने दी पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त
जेसन मोहम्मद (नाबाद 91) की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 308 रन बनाए। उसकी ओर से मुहम्मद हफीज (88) ने शानदार पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज ने 49 ओवर में छह विकेट पर 309 रन बनाकर जीत हासिल की।
यह वेस्टइंडीज के 44 साल पुराने वनडे इतिहास में पहला मौका है जब उसने 300 या ज्यादा रन का लक्ष्य सफलता पूर्वक हासिल किया। हालांकि इस दौरान वह 31 बार 300 या ज्यादा रन का पीछा करने उतरी, लेकिन उसे एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे रविवार को प्रोविडेंस में खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। चाडविक वाल्टन (07) तेज गेंदबाज मुहम्मद आमिर (2/59) की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एविन लुइस (47) और कीरोन पावेल (61) ने टीम को खराब स्थिति से बाहर निकाला।
लुइस और पावेल के आउट होने के बाद जेसन 33वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। 58 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके व तीन छक्के जड़े।
निचले क्रम में उन्हें एश्ले नर्स का बेहतरीन साथ मिला। नर्स ने 15 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 34 रन बनाए।
दोनों ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंदों में नाबाद 50 रनों की मैच विजयी साझेदारी निभाई।
इससे पहले एश्ले नर्स (4/62) ने गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाए, जबकि पाकिस्तान के लिए हफीज के अलावा सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (67) और शोएब मलिक (53) ने अर्धशतक जड़े।
Leave a Reply