करगिल सेक्टर में १४ वर्ष में पहली बार गोलीबारी
करगिल युद्ध के १४ साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान ने करगिल इलाके में संघर्षबंदी का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सैनिकों ने करगिल के द्रास और काकसर में स्थित भारतीय चौकियों पर हल्के और ऑटोमेटिक हथियारों से फायरिंग की। सोमवार से लेकर अब तक चार दिनों के अंदर दो बार संघर्षबंदी का उल्लंघन किया गया है। भारतीय सैनिकों ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी जनरल अफसर कमांडिंग के अनुसार पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति बनाए रखना चाहता है और उसकी आड़ में भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहता है। मगर चौकस जवान पाकिस्तान सेना की इस कार्रवाई को विफल कर देंगे।
Leave a Reply