भारतीय हॉकी टीम महिला हॉकी विश्व लीग राउंड-2के फाइनल में
भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेलारूस को 4-0 से हराकर महिला हॉकी विश्व लीग राउंड-2के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में उसका मुकाबला चिली से होगा, जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में उरुग्वे को 2-1 से हराया। इस जीत के साथ भारत ने जुलाई में होने वाले महिला हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया है, जो 2018 में होने वाले इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) महिला हॉकी विश्व कप का क्वालीफायर होगा।
भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर 13वें मिनट में मिला, जिसे गुरजीत कौर ने अपने बेहतरीन शॉट से गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की। इस तरह भारत को पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त हासिल हुई। कप्तान रानी ने 20वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। 40वें मिनट में कप्तान रानी ने अकेले प्रयास से बेहतरीन फील्ड गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। 58वें मिनट में गुरजीत कौर ने शानदार पेनल्टी स्ट्रोक से गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी।
‘हम इस जीत से काफी रोमांचित और खुश हैं। हम बेहतर रक्षापंक्ति के साथ एकजुट होकर खेले और मुझे इस बात की खुशी है कि हमने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने के मौके नही गंवाए। हमारा लक्ष्य फाइनल में पहुंचने का था और अब हम चिली को कड़ी चुनौती देने जा रहे हैं।
Leave a Reply