पनडुब्बी सिंधुरक्षक के हादसे में पांच शव निकाले गए
मुम्बई नौसेना गोदी में आईएनएस सिंधुरक्षक पनडुब्बी हादसे के चार दिन बाद भी राहत कार्य और लापता नाविकों की तलाश जारी है। यह पनडुब्बी दुर्घटनावश आग लगने के बाद समुद्र में डूब गई थी। नौसेना ने पांच नाविकों के शव निकाल लिये हैं और १३ अब भी लापता हैं। पनडुब्बी के अंदर अंधेरे तथा अत्यंत कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए नौसेना ने कल देर रात पांचवें शव को बाहर निकाला। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि पनडुब्बी की स्थिति को देखते हुए किसी के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है।
Leave a Reply