मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया जीत के बाद भी खुश नहीं कप्तान रोहित शर्मा और कोच
मुंबई में रविवार को खेले गए आईपीएल 2017 के मैच में मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। हालांकि जीत के बाद भी मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच माहेल जयवर्द्धने खुश नहीं हैं। दोनों ने अम्पायरिंग को लेकर सवाल उठाया है।
वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया था। रोहित का मानना है कि उन्हें गलत आउट दिया गया। अंपायर के इस फैसले पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी और जिस कारण उन्हें मैच रेफरी की फटकार भी मिली थी।
मैच के बाद अंपायरों पर निशाना साधते हुए जयवर्द्धने ने कहा कि आशा है कि प्रतिद्वंदी टीम विकेट लेने में अधिक मेहनत करेगी न कि अम्पायर।
बकौल जयवर्द्धने, ऐसा होता है। यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। मुझे नहीं लगता कि और कोई ऐसी गलतियां कर सकता है। हमें बदलाव की आशा है कि आगे से प्रतिद्वंदी टीम हमारे विकेट लें न कि अंपायर।
मालूम हो, आईपीएल के 10वें संस्करण में अधिकतर भारतीय अंपायर हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अंपायरों की संख्या कम है। पिछले सीजन में एक मैच में एक स्थानीय अंपायर के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंपायर भी शामिल होता था।
Leave a Reply