देश के बैंकों में मौजूद 1 करोड़ से ज्यादा खातों का डाटा लीक
ऑनलाइन और मोबाइल के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार देश के बैंकों में मौजूद 1 करोड़ से ज्यादा खातों का डाटा लीक हो चुका है और इसे लीक करने वाले यह डाटा महज 20-25 पैसे में बेच रहे थे। पुलिस का कहना है कि गैंग ने बैंक अकाउंट के अलावा, क्रेडिट, डेबिट कार्ड की जानकारी के अलावा फेसबुक और व्हाट्सऐप अकाउंट्स की जानकारी भी लीक की है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को इस गैंग का पता तब लगा जब को ग्रैटर कैलाश की रहने वाली एक 80 साल की महिला के क्रेडिट कार्ड से 1.46 लाख रुपए निकाले जाने की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि यह गैंग कॉल सेंटर और बैंक में काम करने वालों की मदद से यह जानकारी चुराती थी और फिर उसे कौड़ियो के भाव बेच दिया जाता था।
इसकी पुष्टि करते हुए दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी आर बानिया ने मीडिया को बाताया कि गैंग 1 करोड़ खातों की जानकारी के अलावा अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे क्रेडिट, डेबिट कार्ड की जानकारी बेच रहा था। यह गैंग बैंक के लोगों के साथ मिलकर काम कर रहा था। मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने बाताया कि वो एक साथ डाटा बेचता था और उसने यह सब मुंबई के एक व्यक्ति से खरीदा था।
इस गैंग के सदस्य लोगों को फोन करते और उन्हें अपना सीवीवी नंबर और वन टाइम पासवर्ड शेयर करने के लिए कहते थे। इसकी मदद से वो बैंक से पैसे निकालने में सफल हो जाते थे।
Leave a Reply