क्रिकेट इतिहास के पन्नों से ३३ साल पहले बिना फाइनल खेले कैसे जीता भारत एशिया कप
क्रिकेट जगत में आईपीएल 2017 की धूम है। इस बीच क्रिकेट इतिहास के पन्नों से एक रोचक जानकारी निकल कर आई है।
33 साल पहले यानी 13 अप्रैल 1984 को भारतीय टीम ने पहला एशिया कप जीता था। शारजाह में खेले गए इस मैच में सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था। खास बात यह है कि उस टूर्नामेंट में फाइनल नहीं हुआ थी। एक नजर इसी से जुड़ी अहम बातों पर — टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका ने हिस्सा लिया था। कुल तीन मैच हुए थे और अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाले टीम को चैंपियन घोषित कर दिया गया। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की थी।
– दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ। पाकिस्तान को यहां भी मात खाना पड़ी। अब तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होना था। भारत यह मैच जीतकर चैंपियन बना।
– तीन मैचों के बाद भारत के 8 अंक रहे, जबकि श्रीलंका के 4 अंक। पाकिस्तान कोई भी मैच नहीं जीत सका था।
– इस टूर्नामेंट से ठीक पहले भारत ने कपिल देव की कप्तानी में विश्वकप जीता था, लेकिन इन सीरीज में चोंट के कारण कपिल नहीं खेल पाए थे।
पाकिस्तान ने यूं टेंक दिए थे घुटने
आखिरी मैच में सुनील गावस्कर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 46 ओवर में भारत ने चार विकेट खोकर महज 188 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों, सुरिंदर खन्ना और गुलाम पार्कर ने 54 रन जोड़े। खासतौर पर खन्ना ने 72 गेंदों में 56 रन बनाए थे। संदीप पाटिल ने 43 और गावसकर ने 36 रन बनाए थे।
189 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 134 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी ने तीन-तीन विकेट लिए।
Leave a Reply