हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को हराकर भारत के बी. साई प्रणीत ने की जबर्दस्त वापसी
भारत के बी. साई प्रणीत ने जबर्दस्त वापसी कर हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को हराकर सिंगापुर सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया। प्रणीत ने यह मुकाबला 17-21, 21-17, 21-12 से जीता। यह पहला मौका था जब दो भारतीय खिलाडि़यों के बीच सुपर सीरीज टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला गया था। प्रणीत का यह पहला सुपर सीरीज खिताब है।
पहले गेम में 5-5 के स्कोर तक दोनों खिलाड़ी बराबरी पर चल रहे थे, इसके बाद श्रीकांत ने बढ़त बनाई और देखते ही देखते स्कोर 14-8 कर लिया। प्रणीत ने वापसी का प्रयास किया और कुछ अंक हासिल करते हुए स्कोर को 11-15 तक पहुंचाया। श्रीकांत एक समय 19-14 से आगे थे। प्रणीत ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन श्रीकांत ने यह गेम 21-17 से अपने नाम किया।
श्रीकांत ने दूसरे गेम में भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन प्रणीत ने जबर्दस्त वापसी कर 7-7 के स्कोर पर बराबरी की। इसके बाद 13-13 के स्कोर पर दोनों बराबर रहे, जिसके बाद प्रणीत ने अपने विपक्षी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और यह गेम 21-17 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।
निर्णायक गेम में प्रणीत ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और एक समय वे 11-5 से आगे थे। इसके बाद श्रीकांत ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई।
खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता: जीत के बाद प्रणीत ने कहा कि वे इस जीत की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। वे बहुत खुश है कि उनकी मेहनत रंग लाई।
Leave a Reply