जिनका नाम सर्वे सूची 2011 में नहीं जुड़ा उन्हें भी मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ
देश के पेट्रोलियम मंत्रालय ने उज्जवला योजना की जगह अब उज्जवला प्लस योजना लांच कर दी है। इस योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिनका नाम सामाजिक आर्थिक सर्वे सूची 2011 में नहीं जुड़ा है और उनके पास बीपीएल कार्ड है तो उन्हें भी इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ दिया जा सकेगा।
ग्वालियर में अब तक इस योजना से 25 हजार हितग्राहियों को लाभ मिल चुका है। लेकिन सामाजिक आर्थिक सर्वे सूची में नाम न होने के कारण कई हितग्राही इस योजना से नहीं जुड़ पाए थे। इस बाध्यता के हटने से अब उन्हें भी लाभ मिल सकेगा।
इंडेन कंपनी के अधिकारियों के अनुसार सप्ताहभर में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि पहले की योजना के मुकाबले कुछ परिवर्तन नई योजना में किया गया है। पहले जो उज्जवला योजना थी, उसमें भरा हुआ गैस सिलेंडर और चूल्हा खरीदने के लिए सरकार लोन भी दे रही थी, लेकिन उज्जवला प्लस योजना में यह लोन सिस्टम हटा दिया गया है।
अब भरा हुआ गैस सिलेंडर और चूल्हा संबंधित हितग्राही को खरीदना पड़ेगा। जिसकी कीमत औसतन 1750 रुपए आएगी। इसके अतिरिक्त रेगूलेटर, पाइप, प्रोसेस फीस, नीली किताब सरकार की ओर से मुफ्त दी जाएगी, जिसकी औसतन कीमत आम उपभोक्ता को 1600 रुपए चुकानी पड़ती है।
Leave a Reply