मारिया शारापोवा के विम्बल्डन में खेलने के बारे में फैसला 20 जून को
पांच ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता रूस की मारिया शारापोवा के विम्बल्डन में खेलने के बारे में फैसला 20 जून को होगा। ऑल इंग्लैंड क्लब के अधिकारियों की 20 जून को होने वाली बैठक में शारापोवा को वाइल्ड कार्ड देने के बारे में फैसला लिया जाएगा।
डोप टेस्ट में फेल होने के बाद 15 महीने का प्रतिबंध झेल चुकी शारापोवा ने पिछले सप्ताह ही टेनिस कोर्ट पर वापसी की। वे पोर्श टेनिस ग्रांप्रि के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वे रैंकिंग में आगे बढ़कर 262 क्रम तक पहुंच चुकी हैं।
उनके पास अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए रोम और मैड्रिड के टूर्नामेंट बचे हुए हैं। यदि रैंकिंग में उम्मीदों के अनुरुप सुधार नहीं हुआ तो उन्हें वाइल्ड कार्ड पर निर्भर होना पड़ेगा।
विम्बल्डन के आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब के चेयरमैन फिलिप ब्रूक ने कहा कि क्लब की वाइल्ड कार्ड देने की प्रक्रिया है और उसी का पालन किया जाएगा। अभी हमें देखना होगा कि क्या शारापोवा वाइल्ड कार्ड के लिए आवेदन करती हैं या नहीं।
Leave a Reply