मुख्यमंत्री द्वारा गाँधी-शास्त्री जयंती पर शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने कहा कि आम नागरिक उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा ले और सत्य का मार्ग अपनाये। यही दोनों महान विभूतियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।श्री चौहान ने कहा कि ‘‘श्रीमद भगवद्गीता’’ को अपनी माँ समझने वाले महात्मा गाँधी आशा और विश्वास के प्रतीक हैं। उन्होंने अहिंसा और विश्व शांति का मार्ग दिखाया।श्री चौहान ने कहा है कि श्री लाल बहादुर शास्त्री का दिया नारा ’’ जय जवान जय किसान ’’ आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।
Leave a Reply