चेन्नई की एक फ्रेंचाइजी के सहमालिक बनकर सचिन तेंडुलकर भी कबड्डी के घमासान में उतर गए हैं।
उनकी टीम तीन अन्य नई टीमों के साथ प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में भाग लेगी। लीग के आयोजक व प्रशासक मशाल स्पोर्ट्स और स्टार इंडिया ने शुक्रवार को तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की चारों नई टीमों की घोषणा की। इन टीमों के नाम अभी तय किए जाने बाकी हैं।
चेन्नई की फ्रेंचाइजी को एक कंर्सोटियम, इक्वेस्ट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है, जिसके मालिक सचिन तेंडुलकर और कारोबारी एन प्रसाद होंगे। तीन अन्य नई टीमों को जेएसडब्ल्यू समूह, अडानी समूह और जीएमआर समूह ने खरीदा है।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जर्नादन सिंह गहलोत ने कहा, ‘हम कबड्डी को आगे बढ़ाने के लिए स्टार इंडिया और मशाल स्पोर्ट्स की सराहना करते हैं।’ प्रो कबड्डी लीग में देश के बड़े शहरों के नाम पर पहले से आठ टीमें शामिल हैं, जिनके नाम दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, पटना, पुणे और जयपुर हैं।
Leave a Reply