मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी और वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, श्री सुमित पचौरी और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री वाजपेयी के योगदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुरे देश के मन में स्व. श्री वाजपेयी के प्रति सम्मान रहा है, कोई उनसे सहमत हो या असहमत, सभी उनके लिए उमड़ पड़ते थे। उनका जीवन रहा। प्रतिपक्ष के नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने भारत माता की यादगार सेवा की। उनके बताए रास्ते पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी शक्तिशाली, वैभवशाली भारत के निर्माण में लगे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संत रामकृष्ण परमहंस की पुण्यतिथि पर उनके योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने ने स्वामी विवेकानंद जैसे व्यक्तित्व को गढ़ा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रानी अवंती बाई की जयंती पर उनके द्वारा आजादी के आंदोलन में निभाई गई भूमिका को याद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माता मंदिर स्थित अवंती बाई चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Leave a Reply