सिमी के आतंकी जेल से फरार
खंडवा जेल से सात आतंकवादी फरार हो गए। संगीन वारदातों के लिए जिम्मेदार इन आतंकवादियों में इंडियन मुजाहिदीन का मध्य भारत का कमांडर और कुख्यात रियाज भटकल का खास अबू फैसल उर्फ डॉक्टर है।मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूबे की सीमाएं सील कर दी गई हैं और पड़ोसी राज्यों को आगाह कर दिया गया है। फरार आतंकियों का सुराग देने वालों को एक लाख रपये का इनाम देने का एलान किया गया है। केंद्र सरकार ने जेल ब्रेक पर रिपोर्ट तलब की है।
सौजन्य से “जागरण.com”
Leave a Reply