सचिव ने किया एम्स परिसर का अवलोकन
मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डि सा ने कहा कि एम्स, भोपाल में आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार के विभागों और एजेंसियों से पूर्व की तरह पूरा सहयोग दिलवाया जाएगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का राजधानी में सर्वसुविधायुक्त होना नागरिकों की भी जरूरत है, इस नाते इस संस्थान की विद्यमान समस्याएँ प्राथमिकता से हल की जाएंगी। मुख्य सचिव ने आज एम्स परिसर के अवलोकन के पश्चात अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एम्स को सुविधायुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर कोई कमी नहीं रहेगी। मुख्य सचिव ने एम्स में ओपीडी, पैथालॉजी लेब, डिसेक्शन रूम, एनाटॉमी, मेडिसिन, डेन्टिस्ट्री सहित विभिन्न विभागों एवं उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने लेक्चर हॉल, सेमीनार हॉल, लायब्रेरी, बैंक शाखा और मीटिंग हॉल का भी अवलोकन किया।
Leave a Reply