Category Archives: INDIA
जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ में एक साल में 7 हमले हुए:3 में तरीका एक जैसा; एक्सपर्ट बोले- सेना के मूवमेंट की ड्रोन से निगरानी हो
जम्मू कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम (4 मई) एयरफोर्स के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 1 अफसर शहीद हुए थे। हमले को जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद्य ने लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में डर फैलाने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा- राजौरी-पुंछ जिलों में आतंकियों की सक्रियता चिंता बढ़ाने वाली बात है। बीते एक साल में इन्हीं दो जिलों के 120 किमी के दायरे में 7 आतंकी हमले हुए हैं। इनमें से 3 हमले जवानों के काफिले पर हुए हैं। इन हमलों में सुरक्षा चूक की बात से इनकार नहीं कर सकते हैं। सेना के मूवमेंट की ड्रोन से निगरानी होनी चाहिए।
दोनों जिलों से बॉर्डर करीब 30 किमी दूर है। यह पूरा इलाका ऊंचे पहाड़, घने जंगलों वाला है। कश्मीर की सीमा पर बिजली की बाड़ लगने के बाद आतंकी जम्मू रीजन में शिफ्ट हुए हैं। 2022 तक राजौरी-पुंछ दोनों में शांति थी, लेकिन अब आतंकी यहीं सबसे ज्यादा सक्रिय हैं।
तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल:MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर; महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में
लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में मंगलवार (7 मई) को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले इस फेज में 11 राज्यों की 95 सीटें थीं, लेकिन 21 अप्रैल को सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने और 8 कैंडिडेट के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम की वजह से अनंतनाग-राजौरी सीट का चुनाव टाल दिया गया है। अब यहां छठे फेज में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद सेकेंड फेज (26 अप्रैल) को होने वाली वोटिंग 7 मई को शिफ्ट कर दी गई। मध्य प्रदेश की तीन सीटों- विदिशा से शिवराज सिंह चौहान (मामा), गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया (महाराजा) और राजगढ़ से दिग्विजय सिंह (राजा) की किस्मत दांव पर है।
मारुति सेलिंग की अप्रैल में 4.7% बढ़ी, Hyundai की बिक्री में भी 9.5% उछाल; छोटी कारों की सेल घटी
मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि डोमेस्टिक मार्केट में उसके कुल 1,37,952 यूनिट पैसेंजर व्हीकल बिके हैं। जबकि 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,37,320 यूनिट था।
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुंडई और मारुति सुजुकी का जलबा बरकरार है। दोनों कंपनियों ने अप्रैल के सेलिंग डेटा में ग्रोथ हासिल की है। Hyundai मोटर इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 63,701 यूनिट तक पहुंच गई। जबकि कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 58,201 यूनिट कारों की बिक्री की थी। वहीं, कार मैन्यूफ्रैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की अप्रैल में कुल सेलिंग 4.7 फीसदी बढ़कर 1,68,089 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 1,60,529 वाहनों की बिक्री की थी।
दिल्ली-NCR के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, 6-12 मिनट में पहुंचाएगी एयर टैक्सी, ये रूट हुए फाइनल
इस परियोजना से सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होने वाला है जिनका प्रतिदिन नोएडा गाजियाबाद दिल्ली फरीदाबाद गुरुग्राम आना-जाना होता है। एनसीआर के जाम में फंस कर उनका घंटों समय व पैसा बर्बाद होता है। इस परियोजना से प्रतिदिन दिल्ली एनसीआर के शहरों के लोग छह से 12 मिनट खर्च कर एयर टैक्सी के माध्यम से अपने गंतव्य तक आसानी से आ जा सकेंगे। इससे उनका समय भी बचेगा।
दिल्ली-NCR के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, 6-12 मिनट में पहुंचाएगी एयर टैक्सी, ये रूट हुए फाइनल
एयर टैक्सी के रूट हुए फाइनल, 6 मिनट में दिल्ली से पहुंच जाएंगे गुरुग्राम। फाइल फोटो
दो वर्ष में धरातल पर परियोजना को उतारने की योजना
सर्वे का काम पूरा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम में 48 हेलीपोर्ट बनेंगे
कुंदन तिवारी, नोएडा। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (एमओसीए), मिनिस्ट्री ऑफ होम एफेयर (एमएचए), डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए), एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई), डिजिटल स्काई के संयुक्त प्रयास से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर एयर टैक्सी (इलेक्ट्रिक व्हीकल एयर ड्रोन) का संचालन करने की योजना है।
देश में इस योजना को पहली बार एनसीआर में शुरू किया जाएगा, जिसके सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे में छह रूट पर पर एयर टैक्सी संचालित की योजना है। इसके लिए एनसीआर में 48 स्थानों पर हेलीपोर्ट का निर्माण होगा।
रोजाना यात्रा करने वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
हालांकि लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए परियोजना पर काम धीमी गति से चल रहा है, लेकिन परियोजना को धरातल पर उतरकर लोगों को लाभांवित करने के लिए दो वर्ष की समय सीमा निर्धारित की गई है।
बता दें कि इस परियोजना से सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होने वाला है, जिनका प्रतिदिन नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम आना-जाना होता है।
एनसीआर के जाम में फंस कर उनका घंटों समय व पैसा बर्बाद होता है। इस परियोजना से प्रतिदिन दिल्ली एनसीआर के शहरों के लोग छह से 12 मिनट खर्च कर एयर टैक्सी के माध्यम से अपने गंतव्य तक आसानी से आ जा सकेंगे। इससे उनका समय की बचत होगी।
एनसीआर में छह रूट पर एयर टैक्सी संचालित की जाएगी। सर्वे का काम पूरा हो चुका है। हेलीपोर्ट बनाने के लिए 48 प्वाइंट लोकेट कर लिया गया है। अभी निर्माण शुरू होना बाकी है। नोएडा में सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन, सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी, सेक्टर-38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया समेत दस व ग्रेटर नोएडा 4 हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे।-धर्मेद्र नागर, निदेशक, वीक्राफ्ट।
यह रूट हो चुके हैं निर्धारित
दिल्ली से गुरुग्राम
दिल्ली से नोएडा
दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट
दिल्ली से फरीदाबाद
दिल्ली से मेरठ एयरपोर्ट
दिल्ली से रोहणी हेलीपोर्ट
यहां पर बनाएं जाएंगे हेलीपोर्ट
स्थान संख्या
नोएडा 10
दिल्ली 18
गुरुग्राम 12
ग्रेटर नोएडा 4
फरीदाबाद 2
गाजियाबाद 3
इंडोनेशिया में 14 दिन में छठवीं बार ज्वालामुखी फटा:11 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया, एयरपोर्ट बंद; सुनामी का भी अलर्ट
इंडोनेशिया के माउंट रुआंग में मंगलवार को ज्वालामुखी फटा। विस्फोट के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने अगले आदेश तक एयरपोर्ट बंद रखने के निर्देश दिए है। रुआंग के आसपास के क्षेत्र में रह रहे 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है। साथ ही पांच किलोमीटर की दूरी तक किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। विस्फोट के बाद चारों ओर अंधेरा छा गया। उसके बाद बिजली चमकी और भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए। 14 दिन में छठवीं बार ज्वालामुखी फटा है। 16 और 30 अप्रैल को एक-एक, 17 अप्रैल को 4 बार ज्वालामुखी फटा। 16 अप्रैल की रात 9:45 मिनट पर ज्वालामुखी में पहला विस्फोट हुआ था। कतर की मीडिया अलजजीरा के मुताबिक, माउंट रुआंग पर 17 अप्रैल को ज्वालामुखी में 4 बार विस्फोट हुआ था। इसकी वजह से हजारों फीट ऊंचा लावा उठा और राख फैल गई।
इससे पहले 1871 में इंडोनेशिया में अब तक का सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था।
2 भूकंप की वजह से ज्वालामुखी फटा इंडोनेशिया में आपदा केंद्र अलर्ट मोड पर है। डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों का कहना है कि माउंट रुआंग के पास हाल ही में 2 भूकंप आए थे। इसकी वजह से टेक्टोनिक प्लेट्स अस्थिर हो गईं, जो ज्वालामुखी फटने का कारण बनीं अधिकारियों ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए 20 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है। अलजजीरा के मुताबिक, इंडोनेशिया की वोल्कैनो एजेंसी ने खतरे को देखते हुए लेवल 4 की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा ज्वालामुखी के पास के 6 किमी क्षेत्र को एक्सक्लूजिव जोन घोषित किया गया है।
इंडोनेशिया में 120 एक्टिव वोल्कैनो
इंडोनेशिया के जियोलॉजिकल एजेंसी के अध्यक्ष ने बताया, “रुआंग ज्वाल्मुखी फटने के बाद आसमान में 2 किमी की ऊंचाई तक राख का गुबार उठा। दूसरे विस्फोट के बाद यह ऊंचाई 2.5 किमी हो गई।” अलजजीरा के मुताबिक, इंडोनेशिया ‘रिंग ऑफ फायर’ के क्षेत्र में आता है। यहां पैसेफिक महासागर के करीब हॉर्स-शू के शेप की टेक्टॉनिक फॉल्ट लाइन्स हैं। देश में 120 एक्टिव वोल्कैनो मौजूद हैं। इंडोनेशिया के सुलावेसी आईलैंड के रुआंग पर्वत पर हुआ विस्फोट।
ज्वालामुखी क्या होता है?
ज्वालामुखी धरती की सतह पर मौजूद प्राकृतिक दरारें होती हैं। इनसे होकर धरती के आंतरिक भाग से पिघला हुआ पदार्थ जैसे मैग्मा, लावा, राख आदि विस्फोट के साथ बाहर निकलते हैं। ज्वालामुखी पृथ्वी पर मौजूद 7 टेक्टोनिक प्लेट्स और 28 सब टेक्टोनिक प्लेट्स के आपस में टकराने के कारण बनते हैं। दुनिया का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना इटली में है।
चंद्रयान-3 अंतरिक्ष में कचरे से टकराकर नष्ट हो सकता था:वैज्ञानिकों ने लॉन्चिंग में 4 सेकेंड की देरी कर इसे बचाया, ISRO की रिपोर्ट में खुलासा
भारत का चंद्रयान-3 स्पेसक्राफ्ट चांद पर पहुंचने से पहले ही अंतरिक्ष में कचरे और सैटेलाइट से टकराकर नष्ट हो सकता था। ISRO के वैज्ञानिकों ने इससे बचने के लिए लॉन्चिंग 4 सेकेंड देरी से की थी। ISRO चेयरमैन एस. सोमनाथ ने हाल ही में इंडियन स्पेस सिचुएशनल असेसमेंट रिपोर्ट (ISSAR) 2023 जारी की है। इस रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। चंद्रयान को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था।
14 जुलाई 2023 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से LVM3-M4 रॉकेट के जरिए चंद्रयान-3 को लॉन्च किया गया था।
14 जुलाई 2023 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से LVM3-M4 रॉकेट के जरिए चंद्रयान-3 को लॉन्च किया गया था।
टकराव से बचने के लिए ISRO करता है एनालिसिस लॉन्च व्हीकल्स के लिफ्ट-ऑफ क्लियरेंस के लिए ISRO कोलिजन अवॉइडेंस एनालिसिस करता है। इसे शॉर्ट में COLA कहते हैं। ये ISRO का मैंडेटरी लॉन्च क्लियरेंस प्रोटोकॉल है। ऐसा किसी भी टकराव से बचने के लिए किया जाता है।
बिहार-झारखंड में 2 दिन हीटवेव का रेड अलर्ट:केरल में हीटस्ट्रोक से 4 मौतें; प.बंगाल में तापमान 47.2º; मई में MP में लू से राहत रहेगी
देश में तेज गर्मी का असर लगातार बढ़ते जा रहा है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, गुजरात और ओडिशा में 2 दिन के लिए सीवियर हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी आज लू चलने की संभावना जताई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल में तेज गर्मी और हीटस्ट्रोक के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। केरल की हेल्थ मिनिस्टर ने स्थिति को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में मंगलवार को तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया है। ये सामान्य से 10.4 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में आज तापमान 43 डिग्री या उससे ज्यादा पहुंच सकता है।
आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर दोबारा वोटिंग:सुबह 9 बजे तक 16.68% वोटिंग हुई; दूसरे फेज के दौरान EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं
मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के 6 पोलिंग सेंटर पर आज दोबारा वोटिंग हो रही है। उखरुल जिले के 5 पोलिंग बूथ और सेनापति के 1 बूथ पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। पहले दो घंटे के दौरान सुबह 9 बजे तक कुल 16.68% वोटिंग हो चुकी है। 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान यहां EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं। हिंसा की घटनाओं के बाद इलेक्शन कमीशन ने 6 पोलिंग सेंटर पर हुई वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया था। साथ ही 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक नए सिरे से वोटिंग कराने का आदेश दिया था।
कमीशन ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत यह निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने कहा था कि इन बूथों पर गैरकानूनी तरीके से मतदान भी हुआ था।
JNK इंडिया का शेयर 49% ऊपर 621 रुपए पर लिस्ट:सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी, ऑटो और मेटल शेयर्स में बढ़त
शेयर बाजार में आज यानी 30 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की बढ़त है। ये 22,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो और मेटल शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है।
JNK इंडिया की शेयर बाजार में अच्छी एंट्री हुई है। इसका शेयर NSE पर 49.63% प्रीमियम के साथ 621 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, BSE पर ये 49.39% प्रीमियम के साथ 620 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस रुपए 415 रुपए रखा गया था।
आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज कई कंपनियां अपने वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी करेंगी। इनमें अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन, अडाणी टोटल गैस, हैवेल्स, एक्साइड, सेंट्रल बैंक ऑ इंडिया और IOC समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 29 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 941 अंक की तेजी के साथ 74,671 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही। ये 22,643 के स्तर पर बंद हुआ था।
मोदी बोले- कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही:OBC का जीना मुश्किल कर देगी; I.N.D.I सरकार आई तो 5 साल शपथ समारोह चलते रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर SC-ST और OBC का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार (30 अप्रैल) को न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू कहा- कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही है। कांग्रेस OBC का जीना मुश्किल कर देगी।
इसके अलावा उन्होंने I.N.D.I. गठबंधन के प्रधानमंत्री फेस के मुद्दे को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन की सरकार आई तो PM बाय रोटेशन होगा। 5 साल शपथ ग्रहण समारोह ही चलते रहेंगे। देश संकट में उलझता ही रहेगा। देश ने 30 साल तक अस्थिरता और मिली-जुली सरकारों का दौर देखा है।