स्कूल चलें हम अभियान
मुख्यमंत्रि शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्कूल चलें हम अभियान जन-जन से जुड़ा अभियान है। समाज के सहयोग से इसे जन-आन्दोलन बनाने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने नागरिकों से अभियान में उत्साह से भागीदारी करने का आग्रह किया। अभियान का शुभारंभ 16 जून से हो रहा है। जिलों में जिला कलेक्टर अभियान की गतिविधियों का समन्वय करेंगे। जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी इसका नेतृत्व करें। इस वर्ष का अभियान ‘शैक्षणिक गुणवत्ता’ को समर्पित होगा। आज यहां मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरों, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से अभियान की रूपरेखा की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित प्रदेश ही समृद्ध प्रदेश की बुनियाद है। हर बच्चे को शिक्षित करने की जिम्मेदारी सरकार के साथ पूरे समाज की भी है। समाज के सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा। सामाजिक, संगठन, उद्योगपति, व्यापारी, दानदाता संस्थाओं के विशेष सहयोग से गाँवों को गोद लिया जा सकता है।
श्री चौहान ने कहा कि स्कूल जाने योग्य कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित नहीं रहे और पहली कक्षा में प्रवेश के बाद 12वीं कक्षा तक अनिवार्य रूप से पढ़ाई पूरी करे। जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है उनके लिये विशेष रूप से स्थानीय स्तर पर छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाय।
Leave a Reply