औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में चलाया जा रहा है अभियान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नीमच की औषधीय फसलों को जोड़ा जा रहा है पतंजलि योगपीठ से
मुख्‍यमंत्री, नीमच में श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्‍यमंत्री ने नीमच में मेडिकल छात्रों से किया संवाद
नीमच से रामपुरा, झालावाड फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा की

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। नीमच, एशिया में औषधीय फसलों की सबसे बडी मण्‍डी है। यहाँ की औषधीय फसलों को योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ से जोड़ा जा रहा है। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को नीमच में वीरेन्‍द्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह को सम्‍बोधित कर रहे उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवडा, उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल एवं महिला, बाल विकास तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू,जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, श्री पवन पाटीदार, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा एवं जनपदों एवं नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष, जन-प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा धनवंतरी जयंती धनतेरस पर नीमच सहित तीन नये मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जा रही है। सनातन संस्‍कृति में चिकित्‍सक को भगवान के रूप में देखा जाता है। चिकित्‍सा के छात्र मानवता की सेवा में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्‍होंने कहा कि नीमच में महामाया माँ भादवामाता का आर्शीवाद रहा है। यहां भादवामाता के पानी से ही रोग ठीक हो जाते है।

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरेन्‍द्र कुमार सखलेचा ने प्रशासनिक कुशलता की मिसाल कायम की है। प्रशासनिक कुशलता के साथ उनके द्वारा किये गये कामआदर्श है। नीमच में असंभव को संभव कर दिखाने का जज्‍बा रहा है। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने झालावाड-रामपुरा-नीमच सडक को फोरलेन करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अगले 4 से 6 माह में एशिया से चीते गांधी सागर अभयारण्य में लाकर छोडे जाएंगे। इससे गांधीसागर में पर्यटन के नये द्वार खुलेंगे।

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने उपस्थि‍तजनों को धनतेरस, दीपोत्‍सव, धनवंतरी जयंती की बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने सभी त्‍यौहार शासकीय स्‍तर पर मनाने की शुरूआत की है। दशहरे पर्व पर शस्त्र-पूजन किया गया। प्रदेश में गौवर्धन पूजा भी सरकार द्वारा की जायेगी। मुख्‍यमंत्री को विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं श्री परिहार की ओर से भगवान श्रीनाथ जी की तस्‍वीर भी स्‍मृति स्‍वरूप भेंट की गई।

नीमच के मेडिकल कॉलेज में किया छात्र-छात्राओं से संवाद

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने धनवंतरी जयंती के अवसर पर नीमच के वीरेन्‍द्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय में नवप्रवेशी चिकित्‍सा छात्र-छात्राओं और मेडिकल कॉलेज के स्‍टॉफ से संवाद किया। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य सरकार निरंतर देश एवं प्रदेश में चिकित्‍सा शिक्षा को बढावा देने एवं चिकित्‍सा सेवाओं की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज थे, आज 3 नये मेडिकल कॉलेजों की सौगात प्रदेश को प्रधानमंत्री श्री मोदी से मिली है। उन्‍होंने कहा कि चिकित्‍सा शिक्षा प्राप्‍त कर मानवता की सेवा का सुअवसर मिल रहा है। चिकित्‍सक सनातन संस्‍कृति में भगवान के रूप में देखे जाते है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि चिकित्‍सक पीडित मानवता की सेवा कर दीन दुखियों और रोगियों को रोगों से मुक्ति दिलाते है। इसलिए चिकित्‍सक को सनातन संस्‍कृति में सर्वोच्‍च सम्‍मानित माना जाता है। चि‍कित्‍सक ईश्‍वर के रूप में देखे जाते है। मुख्‍यमंत्री ने सभी चिकित्‍सा छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अच्‍छे चिकित्‍सक बनकर यहां से निकले और देश-प्रदेश एवं दुनिया में नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *