भिण्ड और मुरैना में एक करोड़ की वसूली , बिजली बकाया से : M.P.
मध्यप्रदेश में विद्युत वितरण कम्पनी ने भिण्ड और मुरैना में एसएएफ के सहयोग से बिजली बकाया के एक करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की है। इन दोनों जिले में 1600 बकायादार के कनेक्शन काटे गये। दोनों जिले में 52 ऐसे ट्रांसफार्मर जिन पर 100 प्रतिशत राशि बकाया थी, को हटाया गया।
वैधानिक तरीके से 300 बिजली कनेक्शन देकर 11 लाख रुपये की राजस्व आय अर्जित की गयी। बिजली अधिनियम में चिन्हित उपभोक्ताओं को 51 लाख के बिजली बिल जारी किये गये।
Leave a Reply