नाम जोड़ने और त्रुटि सुधार का प्रशिक्षण दिया गया

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2016 के लिये आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल ने प्रशिक्षण की शुरूआत की।

प्रशिक्षण में जिलों के मास्टर ट्रेनर को पुनरीक्षण के दौरान वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटवाने अथवा त्रुटियों में सुधार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री बंसल ने पुनरीक्षण कार्य को पूरी तत्परता और सावधानी से करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट का कार्य लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। नये मतदाता को जोड़ने के लिये फार्म-6 को पूर्ति करवाने में सावधानी बरती जाये। श्री बंसल ने पुनरीक्षण के लिये बीएलओ को भली-भाँति प्रशिक्षित करने की बात भी कही।

मास्टर ट्रेनर श्री आर.एन. सिंह और आष्टा हाई स्कूल के प्राचार्य श्री राकेश ठाकुर ने चुनाव में ई-रोल की महत्ता एवं रिवीजन-2016 की जानकारी दी। बैतूल जिले के मास्टर ट्रेनर व्याख्याता श्री विजयंत कुमार ठाकुर और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के श्री प्रभास जैन ने मतदाता सूची में आई.टी. के उपयोग की जानकारी दी। झाबुआ जिले के मास्टर ट्रेनर व्याख्याता श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान ने निर्वाचक नामावली की तैयारी के समय होने वाली त्रुटियों एवं उनके निदान की जानकारी दी। हरदा जिले के मास्टर ट्रेनर डीईओ श्री बी.एन. शर्मा ने ईआरओ/एईआरओ/बीएलओ की भूमिका बतायी। मुरैना के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज शर्मा ने निर्वाचक नामावली की गुणवत्ता एवं पुनरीक्षण की जानकारी दी। बिछिया के सहायक प्राध्यापक मास्टर ट्रेनर डॉ. दिलीप दुबे ने कहा कि पुनरीक्षण से जुड़े अधिकारियों की प्रभावशाली भूमिका होनी चाहिये। टीकमगढ़ के मास्टर ट्रेनर प्राध्यापक डॉ. आर.पी. तिवारी ने दावे-आपत्तियों के निराकरण में अधिकारियों की भूमिका की जानकारी दी। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मलिका नागर ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने के साथ-साथ अधिकारियों को स्व-मूल्यांकन भी करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *