मुख्यमंत्री ने किया जोबट सिंचाई विस्तार परियोजना का भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अलीराजपुर जिले के वास्कल में सालाना 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई देने वाली नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 156 करोड़ 58 लाख की जोबट सिंचाई विस्तार परियोजना का भूमि-पूजन किया। उन्होंने अलीराजपुर को प्रतिदिन 27 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध करवाने वाली 18 करोड़ 81 लाख की पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया।

ग्रामीणों की माँग पर घोषणाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वास्कल में लोगों की माँग पर अलीराजपुर जिले के सभी मजरों-टोलों को अगले 3 वर्ष में पक्की सड़क एवं विद्युत लाइन से जोड़ने, ग्राम पंचायत नानपुर के उप-स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर बिस्तरों की संख्या बढ़ाने, ग्राम पंचायत छकतला में सामुदायिक भवन एवं मण्डी परिसर की बाउण्ड्री-वॉल बनवाने, ग्राम फाटा में बालक-बालिकाओं के लिये आश्रम-शाला, वैगड़ा तालाब एवं नहरों का पुनरुद्धार कर 500 हेक्टेयर क्षेत्र में पुन: सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की।न भरेगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नियमित स्कूल भेजने की शपथ भी दिलवायी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले की ऊँची-नीची जमीन के मद्देनजर उद्वहन सिंचाई योजना के जरिये खेत-खेत पानी पहुँचाने पाइप लाइन का जाल बिछाया जायेगा। इसकी शुरूआत माँ नर्मदा लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद विस्तार माइक्रो सिंचाई परियोजना के भूमि-पूजन से कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *