सीवर की गंदगी खुले में छोड़ने पर सागर होम्स को नोटिस जारी होगा
गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने सीवेज को खुले में छोड़ने के लिये सागर होम्स को नोटिस जारी करने को कहा है। उन्होंने इस मामले में क्षेत्र के नागरिकों की माँग की लगातार अनदेखी पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी पर नाराजगी जाहिर की। श्री गौर ने कहा कि इस संबंध में अगले दो दिन में कार्रवाई सुनिश्चित की जाये अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी।
श्री गौर को आशीमा मॉल के आसपास के गणेश नगर, निखिल बंगले, झुग्गी बस्ती, जाटखेड़ी आदि के नागरिकों ने सागर होम्स द्वारा छोड़ी गई सीवर की गंदगी को दिखाया। शुभालय पर्ल के रहवासियों ने आसपास की अन्य कालोनियों के रहवासियों की मदद से जन-भागीदारी के माध्यम से सड़क बनाने की बात रखी। श्री गौर ने कहा कि जितना पैसा नागरिक इकट्ठा करेंगे उतना ही पैसा नगर निगम मिलाकर सड़क बनायेगा।
श्री गौर ने दानिश नगर के भ्रमण के दौरान मंदिर के पास आ रहे पानी को डायवर्ट करने को कहा। पार्षद श्री केवल मिश्रा, श्री रामबाबू पाटीदार, श्रीमती नारायणी अहिरवार मौजूद थे।
Leave a Reply