चार जिला बदर
ए.डी.एम. श्री बी.एस.जामोद द्वारा थाना गौतम नगर क्षेत्र के अनीस खान, थाना एम.पी.नगर क्षेत्र के अफसर, और थाना गुनगा क्षेत्र के राजा उर्फ राजकुमार को छह-छह माह के लिये और शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र निवासी हनीफ उर्फ बाबू खॉ को तीन माह के लिये जिला बदर किया। इन लोगों के खिलाफ गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिला बदर आरोपी भोपाल,विदिशा,सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नही कर सकेंगे।
Leave a Reply