सीहोर में गरीब परिवारों के 1000 आवास बनेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले शहरी गरीबों की आवास योजना की शुरूआत सीहोर नगर से की। इस योजना में सीहोर नगर में रहने वाले 2300 गरीब परिवार में से प्रथम चरण में 1000 परिवार के लिए आवास बनाये जायेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 50 करोड़ की राशि दिए जाने की भी घोषणा की। श्री चौहान आज सीहोर अंत्योदय मेले में भाग लेने आए थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासन समाज के सबसे गरीब वर्ग के व्यक्ति को सबसे पहले लाभ पहुँचाने प्रतिबद्ध है। सीहोर जिले में सूखा प्रभावित किसानों को राहत देने 113 करोड़ की राहत राशि दी गई है। यह राशि सूखा प्रभावित किसानों को तो मिलेगी ही साथ ही ऐसे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा जिनकी फसल तो नष्ट हुई है, पर इसका कोई प्रमाण अब नहीं बचा है। ऐसे किसानों को पंचों के प्रमाण-पत्र के आधार पर राहत राशि दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने अंत्योदय मेले में दूरदराज क्षेत्र से आये युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी पंचायतों में छोटे-छोटे उद्योग लगायें। इससे दूसरे पात्र युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने के साथ ही खेती पर निर्भरता भी कम होगी। सरकार ऐसे युवा उद्यमियों को ऋण की सुविधा के साथ ही उन्हें कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण भी देगी।
मुख्यमंत्री ने सीहोर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को एक ही स्थान पर प्रतियोगी परीक्षाओं की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए की गई पहल की प्रशंसा की। श्री चौहान ने अंत्योदय मेले में साधिकार अभियान में चयनित पात्र हितग्राहियों में से 20 हितग्राही को प्रतीक स्वरूप चेक वितरित किये। जिले में इस अभियान में 57 हजार 954 हितग्राही को 33 करोड 90 लाख रूपये के चेक बाँटे जायेंगे।
राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण पर कहा कि वे भारत के स्वाभिमान का प्रतीक है। जिस समाज में उन्होंने जन्म लिया वह समाज भी धन्य है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर सीहोर को निर्देशित किया कि गंज स्थित दुर्गादास पार्क की प्रतिमा के अनुरूप सुरम्य और मनोरम सीहोर बनायें।
मुख्यमंत्री ने सीहोर के स्वदेश नगर में स्कूली बच्चों से शालेय गतिविधियों, महिलाओं और पुरूषों से समस्या जान निराकरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गंगा आश्रम स्थित गुरुद्वारा में प्रार्थना के बाद उपस्थित लोगों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में 16 स्कूल वाहन तथा शहरी आजीविका मिशन में हितग्राहियों को वाहन की चाबियाँ सौंपी।
Leave a Reply