अमेरिका के सबसे अमीर राष्ट्रपति थे जॉर्ड वाशिंगटन
अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ड वाशिंगटन को कौन नहीं जानता। लेकिन ऐसी कई बाते हैं जो कम ही लोग जानते हैं। मसलन वो अमेरिका के सबसे अमीर राष्ट्रपति थे। उनकी कुल संपत्ति आज के डॉलर के अनुसार देखी जाए तो करीब 525 मिलियन डॉलर की थी। उनके पास 50 हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन थी। जब वो राष्ट्रपति थे तो 1789 में अमेरिका के कुल बजट का 2 प्रतिशत उनकी तनख्वाह के रूप मे जाता था।
वैसे बता दें कि वाशिंगटन बचपन से इतने अमीर नहीं थे लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता उनकी संपत्ति बढ़ती गई और इसमें भी सबसे ज्यादा इजाफा उनके भाई की मौत और मार्था से शादी के बाद हुआ। उपलब्ध जानकारी के अनुसार जब जॉर्ज 11 साल के थे तो उनके पिता कि निधन हो गया और उन्हें उनका पहला गुलाम विरासत में मिला।
उनकी जिम्मेदारी उनके सौतेले भाई लॉरेंस पर आ गई जिसने उन्हें अच्छी परवरिश दी। जब जॉर्ज 20 साल के थे तो उनके भाई लॉरेंस की मौत हो गई और उनकी इकलौती बेटी भी कुछ समय बाद दुनिया को छोड़कर चली गई। इसके साथ ही जॉर्ज अपने भाई की वर्जिनिया में मौजूद सबसे प्रॉमिनेंट प्रॉपर्टी माउंट वेर्नोन के वारिस बन गए। उन्होंने खेती को अपना काम बनाए रखा और करीब 8 हजार एकड़ जमीन बनाई।
1759 में उन्होंने मार्था डेंडरिज से शादी की। इस शादी में उन्हें मार्था के दो बच्चों के साथ ही उनकी अथाह दौलत भी मिली। इस दौरान उन्होंने माउंट वेर्नोन में स्थिस फार्म हाउस का विस्तार किया। समय के साथ उन्होंने जमीन को लेकर कई तरह के सौदे किए और 50 हजार एकड़ जमीन के मालिक बन गए। यह जमीनें मैरीलेंड, न्यूयॉर्क, केन्चुकी, ओहियो, पेनसिल्वेनिया में मौजूद थीं।
1789 में वो राष्ट्रपति बने और इस दौरान उनकी तनख्वाह अमेरिका के कुल बजट की 2 प्रतिशत थी। जब वो रिटायर हुए तो उन्होंने व्हिस्की बनाने की डिस्टीलरी खोली जो जल्द ही अमेरिका की सबसे बड़ी डिस्टीलरी बन गई। 1799 में उनके निधन के समय यह डिस्टीलरी हर साल 42 हजार लीटर व्हिस्की बनाकर बेच रही थी।
Leave a Reply