धोनी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एवं आईपीएल में बतौर कप्तान ढेर सारी उपलब्धियां दर्ज
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के नाम अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एवं आईपीएल में बतौर कप्तान ढेर सारी उपलब्धियां दर्ज हैं तो बेशक इसमें उनकी अपनी काबिलियत व नेतृत्व क्षमता का तो हाथ है ही, किस्मत को भी नकारा नहीं जा सकता।
किस्मत ने बहुधा धोनी का भरपूर साथ दिया है। घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी वन-डे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए माही की कप्तानी वाली झारखंड को न सिर्फ जम्मू-कश्मीर पर बड़ी जीत की जरुरत थी, बल्कि हैदराबाद का सर्विसेज से बड़े अंतर से हारना भी बेहद जरूरी था, यानी सब कुछ धोनी के हाथ में नहीं था। किस्मत का साथ भी उतना ही जरूरी था। एक तरह से यह संभव नहीं नजर आ रहा था।
खासकर हैदराबाद के मामले में, जो टूर्नामेंट में पांच मैचों में चार जीत हासिल कर चुकी थी। यह टीम सोमवार को अप्रत्याशित रूप से सर्विसेज के सामने 28.5 ओवरों में हज 88 रनों पर ढेर हो गई और सर्विसेज ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस हार से हैदराबाद को न तो अंक मिले, बल्कि उसका नेट रन रेट काफी गिर गया।
दूसरी तरफ झारखंड ने जम्मू-कश्मीर पर छह विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली। इस तरह उसने अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली। नॉकआउट राउंड दिल्ली में 13 से 18 मार्च तक होगा। अब देखना यह है कि वहां प्रदर्शन के साथ-साथ किस्मत धोनी का कितना साथ देती है।
Leave a Reply