सीएम को होली की शुभकामनाएं देने पहुंचे बड़ी संख्या में भाजपा नेता
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर होली मनाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता और उनके समर्थक सीएम को होली की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। सीएम ने इस दौरान फाग गीत गाए और सभी को रंग लगाया। इस दौरान सीएम हाउस में फूलों की होली का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सीएम ने सभी मेहमानों संग होली खेली और उन्हें मिठाई खिलाई।
सीएम ने ढोलक की थाप पर जैसे ही फाग गीत गाना शुरू किया, वहां मौजूद हर कोई झूम उठा। इस दौरान उन्होंने बुंदेली गीत भी गाए। सीएम हाउस में मनाई गई होली में यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की जीत का उत्साह भी साफ नजर आ रहा था।
Leave a Reply