डीआरएस विवाद में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर हैरानी
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को इस बात पर हैरानी हो रही है कि आईसीसी ने बेंगलुरू टेस्ट के दौरान डीआरएस विवाद में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली पर कोई कार्रवाई नहीं की।
प्लेसिस को लग रहा था कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आईसीसी इन दो कप्तानों के खिलाफ कोई कदम उठाएगा। बेंगलुरू टेस्ट के बाद विराट ने आरोप लगाया था कि स्मिथ ने डीआरएस के दौरान ड्रेसिंग रूम से मदद की कोशिश की थी।
कुछ समय पहले मिंट से गेंद चमकाने की कोशिश के मामले में प्लेसिस को आईसीसी की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। प्लेसिस का मानना है कि उनके मामले से बेंगलुरू टेस्ट का डीआरएस मामला ज्यादा गंभीर था, इसके बावजूद ये दोनों क्रिकेटर किस तरह आईसीसी की कार्रवाई से बच गए।
नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट के कुछ दिनों बाद जारी हुए फोटोज में प्लेसिस को मिंट से गेंद चमकाते हुए देखा गया था। इसके बाद आईसीसी ने उन्हें दोषी पाते हुए 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना किया था। प्लेसिस ने इसके खिलाफ अपील भी की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था।
प्लेसिस ने स्वीकारा कि उन्हें हैरानी हुई जब आईसीसी ने स्मिथ और विराट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया। उ्ल्लेखनीय है कि स्मिथ ने स्वयं स्वीकारा था कि उन्होंने डीआरएस के दौरान ड्रेसिंग रूम के तरफ देखने की कोशिश की थी।
Leave a Reply