सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का दोषी माना विजय माल्या को
सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को बड़ा झटका देते हुए उन्हें अवमानना का दोषी माना है। साथ ही उन्हें समन जारी कर 10 जुलाई को पेश होने का आदेश भी दिया है। अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए कहा कि उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है।
इससे पहले 9 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या के खिलाफ अदालत की अवमानना और डिएगो डील से उन्हें मिले 40 मिलियन यूएस डॉलर पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था। बैंकों ने कोर्ट से मांग की है कि माल्या को डिएगो डील से मिले 40 मिलियन यूएस डॉलर को सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा कराया जाए।
आपको बता दें कि भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ से अधिक का कर्ज लेकर लंदन फरार विजय माल्या को ब्रिटेन की स्काटलैंड यार्ड पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था और फिर बाद में उन्हें 6,50,000 पौंड के बांड पर छोड़ दिया गया। फार्मूला वन टीम को मालिक, किंगफिशर एयरलाइंस और शराब कंपनी के 61 वर्षीय मालिक विजय माल्या को 17 मई को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी पेश होना है।
Leave a Reply