रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता WPL में पहला खिताब:दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया, सोफी मोलेनिक्स प्लेयर ऑफ द फाइनल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला टाइटल जीत लिया है। सीजन-2 के खिताबी मुकाबले में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। यह बेंगलुरु की इस लीग में दिल्ली पर पहली जीत भी है। WPL के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था।

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए WPL-2 के फाइनल में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया। एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। सोफी डिवाइन ने 32 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रन बनाए।

इससे पहले, दिल्ली की ओपनर शेफाली वर्मा ने 27 बॉल पर 44 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन का योगदान दिया। श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट झटके, जबकि सोफी मोलेनिक्स ने एक ओवर में 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

1. ड्रीम मोमेंट

विमेंस प्रीमियर लीग की ट्रॉफी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खिलाड़ी।
विमेंस प्रीमियर लीग की ट्रॉफी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खिलाड़ी।
2. टूर्नामेंट के बेस्ट

3. फाइनल के मैच विनर्स

4. गेम चेंजर

मंधाना-डिवाइन ने रखी जीत की नींव, ऋचा ने चौके से जिताया
बेंगलुरु की बैटर्स ने 114 रन का आसान टारगेट बड़े ही संयमित ढ़ंग से चेज किया। टीम की जीत की नींव कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की ओपनिंग जोड़ी ने रखी। दोनों ने 49 बॉल पर 49 रन की ओपनिंग साझेदारी की। उसके बाद कप्तान ने एलिस पेरी (नाबाद 35 रन) के साथ टीम का स्कोर 82 रन पहुंचाया।

यहां स्मृति के आउट होने के बाद पेरी ने कमान संभाली और ऋचा घोष (नाबाद 17 रन) के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से शिखा पांडे और मिन्नु मनी को एक-एक विकेट मिला।

मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी दिल्ली की टीम
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लेनिंग ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों 43 बॉल पर 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। यहां से लग रहा था टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन ओपनर शेफाली वर्मा के आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिता शुरू हो गया।

टीम ने अगले 9 विकेट 55 रन बनाने में गंवा दिए। कप्तान मेग लेनिंग पारी संभालने की नाकाम कोशिश की। टीम की शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं। ​​श्रेयांका पाटिल ने झटके 4 विकेट, मोलेमिक्स को 3 सफलताएं
बेंगलुरु की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट लिए, जबकि सोफी मोलेनिक्स को 3 विकेट मिले। आशा शोभना के हिस्से में दो विकेट आए।

फाइनलिस्ट टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्ज, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मिन्नु मनी, तानिया भाटिया और शिखा पांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस (सब्बिनेनी) मेघना, एलिस पेरी, दिशा कसत, ऋचा घोष, सोफी मोलेनिक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *