Category Archives: Business
1 लाख से कम कीमत वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर:फुल चार्ज पर मिलेगी 80 से 120 किलोमीटर की रेंज, शुरूआती कीमत ₹78,999
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 1 लाख रुपए के करीब है तो हम आपको इस रेंज के टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं।
हमने इसमें उन्हीं स्कूटर को चुना है जो एक बार फुच चार्ज होने पर 80 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर या उससे ज्यादा का रेंज देते हैं। आइए अब इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं…
ओला S1 x
ओला का यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 महीने पहले लॉन्च हुआ था। परफॉरमेंस के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जिसमें 2KWh और 3KWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है।
कंपनी का दावा है कि बार फुल चार्ज होने पर स्कूटर 151 किलोमीटर का रेंज देती है। यह स्कूटर अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है। S1X स्कूटर के 2KWh वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपए है।
एपल के को-फाउंडर की तबीयत बिगड़ी:मैक्सिको के हॉस्पिटल में चल रहा स्टीव वॉजनियाक का इलाज, एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे
एपल के को फाउंडर स्टीव वॉजनियाक की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत मैक्सिको सिटी में बिगड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें संभावित स्ट्रोक के बाद वहां के लोकल अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
एपल के को फाउंडर 73 साल के स्टीव वॉजनियाक मेक्सिको में वर्ल्ड बिजनेस फोरम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। स्थानीय समय के अनुसार 4.20 मिनट पर उन्हें इस फोरम में स्पीच देनी थी, मगर उनकी हालात खराब होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है कि उन्हें किस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
फेस्टिव सीजन में ऑटो कंपनियां दे रहीं डिस्काउंट:पिछले साल के मुकाबले 50% ज्यादा छूट, 4 पॉइंट में जानें कैसे मिलेगी बेस्ट डील
देश में फेस्टिव सीजन पीक पर है। इसमें व्हीकल, ज्वेलरी और अन्य चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस कारण ऑटो कंपनियां भी अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कई फेस्टिव ऑफर देती हैं। कार कंपनियों को इस त्योहारी सीजन में पूरे साल की 25% बिक्री होने की उम्मीद है।
पहली बार उन्होंने 10 लाख से ज्यादा गाड़ियों को बेचने का लक्ष्य रखा है। पिछले त्योहारी सीजन में कंपनियों ने 9.4 लाख गाड़ियां बेची थीं। इस सीजन में आम तौर पर, हाई-एंड गाड़ियों और कम बिकने वाले मॉडल्स पर ज्यादा छूट मिलती है। पॉपुलर मॉडल्स पर कम छूट मिलती है।
सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी:ये 64,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की बढ़त
शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (2 नवंबर) को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 64,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी है, यह 19,160 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और सिर्फ 1 में गिरावट देखने को मिल रही है।
अडाणी एंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे आज
आज अडाणी एंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने वाले हैं। इसके अलावा बर्जर पेंट्स, डाबर, अडाणी पावर, IRF और गोदरेज प्रॉपर्टीज सहित कई अन्य कंपनियों के वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे आने वाले हैं।
नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक:4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 9 दिन नहीं होगा कामकाज
इस महीने यानी नवंबर में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। नवंबर में 2 शनिवार और 4 रविवार के चलते टोटल 6 दिन बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके अलावा त्योहारों के चलते अलग-अलग हिस्सों में 9 दिन और बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर में दो साप्ताहिक छुट्टियां दो-दो दिन की हो रहीं हैं। इसमें पहला 11 और 12 नवंबर दूसरे शनिवार और रविवार के चलते और 25 और 26 नवंबर को चौथे शनिवार और रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
वहीं 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के चलते 12 जगहों को छोड़कर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए इस दौरान में कोई भी जरूरी काम हो तो निपटा लें, अगर चूक गए तो आपके काम अटक सकते हैं।
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी:सेंसेक्स 337 अंक बढ़कर 64,449 पर खुला, मामाअर्थ का IPO ओपन हुआ
शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (31 अक्टूबर) को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 337 अंक बढ़कर 64,449 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 92 अंक की तेजी रही, यह 19,232 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है।
ये लगातार तीसरा कारोबारी दिन है, जब शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.26 रुपए पर खुला है।
आज से होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के IPO में पैसा लगाने का मौका
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का IPO आज से निवेश के लिए खुल गया है। ये कंपनी मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी है, जो बेबी प्रोडक्ट बनाती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 10 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,701 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹365 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। बाकी कंपनी के मौजूदा निवेशक और कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे।
कल शेयर बाजार में रही थी बढ़त
इससे पहले कल यानी सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 329 अंक बढ़कर 64,112 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी तेजी रही, यह 93 अंक चढ़कर 19,140 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी।
61 हजार के पार हुआ सोना:इस महीने अब तक 3600 रुपए से ज्यादा बड़े दाम, चांदी भी 72 हजार के करीब पहुंची
आज यानी 30 अक्टूबर को सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 511 रुपए बढ़कर 61,336 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 46,002 रुपए हो गई है।
वहीं चांदी भी आज 827 रुपए चढ़कर 71,733 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 70,906 रुपए पर थी। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
रिलायंस का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 27% बढ़ा:Q2FY24 में जियो का मुनाफा 12% बढ़कर 5,058 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू 9.9% बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज यानी शुक्रवार (27 अक्टूबर) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 27% बढ़कर 17,394 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 13,656 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं पिछले तिमाही यानी Q1FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रहा था।
Q2 में कंपनी का रेवेन्यू 2.32 लाख करोड़ रुपए रहा
ऑपरेशंस से Q2 में कंपनी का रेवेन्यू 1% बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपए हो गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 2.30 लाख करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2.07 लाख करोड़ रुपए रहा था।
सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा की गिरावट:63,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 250 अंक से ज्यादा फिसला
शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (26 अक्टूबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 63,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है, यह 18,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और सिर्फ 1 में तेजी देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग, IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। ये लगातार 5वां कारोबारी दिन है जब बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
अमेरिकी बाजार 2% से ज्यादा टूटे
बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर जबरदस्त दबाव रहा। डाओ जोंस 105 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन नैस्डेक में 319 अंकों (-2.43%) की बड़ी गिरावट देखने को मिली। S&P500 भी 1.43% टूटकर बंद हुआ है। नैस्डेक और S&P500 दोनों ही अब 5 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच चुके हैं।
कच्चा तेल और सोना-चांदी में तेजी
कच्चे तेल के भाव एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2% की तेजी के साथ 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है। WTI क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है। वहीं सोने की कीमतें 2000 डॉलर की तरफ एक बार फिर बढ़ गईं हैं। फिलहाल सोने का दिसंबर वायदा 1995 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है। चांदी भी 23 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर है।
कल भी मार्केट में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी बुधवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 522 अंक (0.81%) गिरकर 64,049 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 159 अंक (0.83%) की गिरावट रही थी, यह 19,122 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और सिर्फ 5 में तेजी देखने को मिली थी।
जिनका नाम सर्वे सूची 2011 में नहीं जुड़ा उन्हें भी मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ
देश के पेट्रोलियम मंत्रालय ने उज्जवला योजना की जगह अब उज्जवला प्लस योजना लांच कर दी है। इस योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिनका नाम सामाजिक आर्थिक सर्वे सूची 2011 में नहीं जुड़ा है और उनके पास बीपीएल कार्ड है तो उन्हें भी इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ दिया जा सकेगा।
ग्वालियर में अब तक इस योजना से 25 हजार हितग्राहियों को लाभ मिल चुका है। लेकिन सामाजिक आर्थिक सर्वे सूची में नाम न होने के कारण कई हितग्राही इस योजना से नहीं जुड़ पाए थे। इस बाध्यता के हटने से अब उन्हें भी लाभ मिल सकेगा।
इंडेन कंपनी के अधिकारियों के अनुसार सप्ताहभर में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि पहले की योजना के मुकाबले कुछ परिवर्तन नई योजना में किया गया है। पहले जो उज्जवला योजना थी, उसमें भरा हुआ गैस सिलेंडर और चूल्हा खरीदने के लिए सरकार लोन भी दे रही थी, लेकिन उज्जवला प्लस योजना में यह लोन सिस्टम हटा दिया गया है।
अब भरा हुआ गैस सिलेंडर और चूल्हा संबंधित हितग्राही को खरीदना पड़ेगा। जिसकी कीमत औसतन 1750 रुपए आएगी। इसके अतिरिक्त रेगूलेटर, पाइप, प्रोसेस फीस, नीली किताब सरकार की ओर से मुफ्त दी जाएगी, जिसकी औसतन कीमत आम उपभोक्ता को 1600 रुपए चुकानी पड़ती है।