Category Archives: SPORTS

पार्थिव पटेल को तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुना

युवा रिषभ पंत भले ही इस सत्र में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हो, लेकिन टीम इंडिया के चीफ कोच अनिल कुंबले के अनुसार अनुभव और बेहतरीन कीपिंग की वजह से पार्थिव पटेल को तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुना गया।
कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पूर्वसंध्या पर कहा, ‘पार्थिव लगातार अच्छी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी के चलते उन्हें टीम में चुना गया। रिषभ इस सत्र में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनमें बहुत प्रतिभा है लेकिन पार्थिव को उनके अनुभव और बेहतरीन कीपिंग के कारण चुना गया।‘ कोच ने कहा कि रिद्धिमान साहा टीम के नंबर वन विकेटकीपर है, इसका तात्पर्य यह है कि पार्थिव के पास अपना कौशल दिखाने के लिए सिर्फ मोहाली टेस्ट ही है।
कुंबले ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि साहा तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, उन्हें दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन यह चोट लगी थी। वे खेलना चाहते थे लेकिन हम उनकी चोट को बढ़ाना नहीं चाहते थे। इसी के चलते हमने उन्हें इस मैच में आराम देने का फैसला किया।

जीत के झंडे गाड़ बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु ने बड़ा कमाल कर दिया

रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत देश का मान बढ़ाने वाली बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु ने बड़ा कमाल कर दिया। सिंधु ने चाइना ओपन के फाइनल में चीन की सुन यू को हराकर खिताब अपने नाम किया। तीन गेम तक चले मुकाबले में जीत के झंडे गाड़ सिंधु पहला सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किया। सिंधु ने सुन यू को 21-11, 17-21 और 21-11 से हराया।
खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
इस फाइनल मुकाबले का पहला गेम पीवी सिंधु आसानी से जीत गई। उन्होंने आठवीं वरीय चीन की सुन यू को 17 मिनट में ही 21-11 से गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु को कड़ी टक्कर मिली। यू ने वापसी की। 17-21 से दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में सिंधु ने एक बार फिर लय पकड़ ली और सुन यू को एक बार फिर 21-11 से धूल चटा दी।
ओलिंपिक के बाद ये सिंधु का दूसरे टूर्नामेंट था। आपको बता दें कि चाइना ओपन में अब तक 25 में से 23 बार चीनी खिलाड़ियों ने ही खिताब पर कब्जा किया था। सिंधु से पहले अब तक भारत की साइना नेहवाल और मलेशिया की मी चुंग वॉन्ग ही ऐसी गैर-चीनी खिलाड़ी रही हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता था। साथ ही चाइना ओपन के फाइनल में लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय शटलर भी बनी।
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
सबसे पहले 2014 में साइना नेहवाल ने यह टूर्नामेंट जीता था। 2015 में साइना फाइलन हारकर रनर अप रहीं थीं। अब 2016 में पीवी सिंधु ने चाइना ओपन जीत इतिहास रचा और दूसरी भारतीय खिलाड़ी, तीसरी गैर चीनी खिलाड़ी बनी।

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत हासिल की

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। वेदा कृष्णामूर्ति के अर्धशतक और बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ के चार विकेट की मदद से भारतीय महिलाओं ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 15 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3.0 से जीत ली। भारतीय महिला टीम ने छह विकेट पर 199 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 49.1 ओवर में 184 रन पर आउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20.5 ओवर में तीन विकेट 52 रन पर गंवा दिये थे । कृष्णामूर्ति ( 71) और हरमनप्रीत कौर (19) ने चौथे विकेट के लिये 51 रन जोड़कर पारी को संभाला। कृष्णामूर्ति ने सिर्फ 79 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके लगाये। देविका वैद्य ने 45 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये जबकि झूलन गोस्वामी ने 16 गेंद में 18 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही लेकिन मध्यक्रम में तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए । काइसिया नाइट (55) और हेली मैथ्यूज (44) ने सर्वाधिक रन बनाये। यह श्रृंखला आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है लिहाजा 3.0 से जीतने पर भारत को दो अंक मिले।
इससे पहले वाले मैच में भी भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत हासिल की थी। उस मैच में बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी तथा वेदा कृष्णमूर्ति और कप्तान मिताली राज की उत्कृष्ट बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से छह विकेट से शिकस्त दी थी। राजेश्वरी (21 रन देकर चार विकेट) और एकता (14 रन देकर तीन विकेट) दोनों ने वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली वेस्टइंडीज की टीम को 42.4 ओवर में 131 रन पर ढेर कर दिया था। उसकी तरफ से तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची थी, जिनमें मेरिस एगुलियरा ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाये थे। उसके जवाब में भारत ने एक समय अपने चार विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद मिताली (नाबाद 46) और वेदा (नाबाद 52) ने पांचवें विकेट के लिये 97 रन की अटूट साझेदारी करके भारत की जीत को आसान बना दिया था। पिछले मैच में भारत ने 39.1 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी थी। उस मैच में मिताली ने अपनी 91 गेंद की पारी में छह चौके लगाये जबकि वेदा ने 70 गेंद खेली तथा चार चौके और दो छक्के जड़े थे। उस मैच के दौरान ही वह अपने करियर का चौथा अर्धशतक भी पूरा करने में सफल रहीं थीं और वेस्टइंडीज की तरफ से शकीरा सलमान ने दो जबकि हीली मैथ्यूज और एफी फ्लेचर ने एक-एक विकेट लिया था।
उधर दूसरी तरफ यदि सूत्रों की मानें, तो महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान के साथ खेल सकता है। भारत ने थाईलैंड में महिला एशिया टी20 विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को मंजूरी दे दी है और साथ ही पीसीबी के सूत्रों ने भी यह दावा किया है।
भारत और पाकिस्तान के टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे, क्योंकि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि वह आईसीसी से कहेंगे कि टूर्नामेंटों में ग्रुप चरण में भारत पाक मैच नहीं रखे जायें। पीसीबी के एक सूत्र ने हालांकि बताया है, कि हमने केपटाउन में आईसीसी बैठक में यह मसला पूरी मजबूती से रखा। भारत ने कहा कि उसे द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में हमारे साथ खेलने पर आपत्ति है. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगा।

कालेधन के खिलाफ मोदी की गुगली के मुरीद हुए क्रिकेटर्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लैकमनी को रोकने के लिए देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का मंगलवार को ऐलान किया था। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की पूरे देश में सराहना की जा रही है और खेल हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर इस कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। किसी ने इसे बड़ी गुगली तो किसी ने किसी बड़ा छक्का बताया।

राजकोट टेस्ट से खतरा टला, 56 लाख रुपए खर्च कर सकेगा बीसीसीआई

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 9 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच पर मंडरा रहे खतरे के बादल छट गए है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मैच के आयोजन के लिए बीसीसीआई को 56 लाख रुपए खर्च करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
इस मैच के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के विततीय लेन-देन पर रोक लगा रखी है। इसके विरोध में बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर कहा कि यदि फंड जारी नहीं किया गया तो बुधवार से शुरू होने वाले पहले भारत-इंग्लैंड टेस्ट को रद्द करना होगा।
राजकोट टेस्ट में इनके बीच देखने मिलेगी दिलचस्प भिड़ंत
दूसरी तरफ लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के इस कदम का विरोध करते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया। लोढ़ा समिति के सचिव गोपाल शंकरनारायण ने कहा कि न तो बीसीसीआई और न ही किसी राज्य एसोसिएशन ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को स्वीकारने संबंधी हलफनामा पेश किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में 21 अक्टूबर को आदेश दिया था।

मुख्यमंत्री ने रजत पदक विजेता सुश्री पी0वी0 सिन्धु को बधाई दी

मुख्यमंत्री कार्यालय: 19 Aug 2016 || उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक विजेता महिला बैडमिन्टन खिलाड़ी सुश्री पी0वी0 सिन्धु को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री पी.वी. सिंधु को रजत पदक जीतने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पी.वी. सिंधु को रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सुश्री पी.वी. सिंधु को पुरस्कार स्वरूप 50 लाख रूपये की राशि भेंट की जायेगी।

भविष्य में भी स्वर्ण पदक जीतकर अन्य खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बनें

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सुश्री मनीषा कीर तथा प्रगति दुबे को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है।

अनुराग ठाकुर का बी.सी.सी.आई. अध्‍यक्ष बनना लगभग तय।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बी.सी.सी.आई. की मुम्‍बई में आज होने वाली विशेष बैठक में अनुराग ठाकुर का अध्यक्ष बनना लगभग तय है।  श्री ठाकुर ने बोर्ड के सचिव पद से इस्तीफा देकर अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा।

शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन चुन लिए गए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड – बीसीसीआई के पूर्व अध्‍यक्ष शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन चुन लिए गए हैं।