Category Archives: SPORTS

कप्तान विराट कोहली का आईपीएल 10 के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल 10 के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है। विराट कंधे की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और अब उनका आईपीएल की शुरुआत के वक्त समय रहते फिट हो पाना मुश्किल दिख रहा है।
आरसीबी को आईपीएल 2017 के प्रारंभिक मैच में 5 अप्रैल को गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। विराट ने धर्मशाला टेस्ट में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से मिली जीत के बाद कहा, ‘मुझे 100 प्रतिशत फिट होकर मैदान पर उतरने के लिए अभी कुछ सप्ताह का समय है। खिलाड़ी के करियर में चोट लगती रहती है और आपको इसी के साथ आगे बढ़ना होता है।’
कोहली को रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते वक्त दाएं कंधे में चोट लगी थी। वैसे अभी कोहली की चोट के बारे में उनकी टीम आरसीबी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
आरसीबी को 5 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स से भिड़ना होगा, इसके बाद उसका बेंगलुरू में 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स से मुकाबला होगा। आरसीबी का अगला मुकाबला 10 अप्रैल को इंदौर में किंग्स इलेवन से और फिर 14 अप्रैल को बेंगलुरू में मुंबई इंडियंस से होगा।

भारतीय टीम ने 85 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इतिहास रचा

भारतीय टीम ने मंगलवार को 85 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इतिहास रचा। टीम इंडिया ने धर्मशाला में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने 85 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार लगातार सात टेस्ट सीरीज जीती।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 333 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट जीता। रांची में तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद मेजबान टीम ने धर्मशाला में चौथे टेस्ट में – विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
भारत के लगातार सात टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला 2015 में श्रीलंका में शुरू हुआ था जब विराट के धुरंधरों ने 2-1 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इसके बाद अपने घर में द. अफ्रीका को 3-0 से हराया। भारत ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-0 से हराया। इसके बाद टीम इंडिया का अपने घर में लगातार चार टेस्ट सीरीज जीत का क्रम शुरू हुआ। भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से और इंग्लैंड को 4-0 से रौंदा। भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पीटा।

बन्दुक से खेलने वाली लडकिया खेलेगी फुटबाल

महानगर में एक हफ्ते बाद एक अलग दृश्य देखने को मिलेगा। माओवादियों के गढ़ जंगल महल में एक समय हाथों में बंदूक थाम खून की होली खेलने वाली लड़कियों फुटबॉल खेलती हुई दिखाई देंगी।
माओवादी से फुटबॉलर बनीं ये लड़कियां कोलकाता महिला प्रीमियर फुटबॉल लीग में खेलेंगी। 30 मार्च से कोलकाता में शुरू होने वाले इस लीग में सरोजिनी नायडू क्लब नाम की टीम पहली बार हिस्सा ले रही है।
खास बात यह है कि इस क्लब की सभी 19 महिला फुटबॉलर एक समय माओवादी संगठन का हिस्सा थीं। ये सभी जंगल महल इलाके में ही रहती हैं।
आर्थिक रूप से बेहद गरीब आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाली इन लड़कियों को एक समय दो वक्त की रोटी के लिए माओवादियों के गिरोह में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
माओवादियों के दबाव व आकर्षक लुभावने ऑफर के चक्कर में फंसकर इन लड़कियों को कुख्यात जंगलमहल के घने जंगलों में शरण लेनी पड़ी। उन्हें हथियार उठाने पड़ते थे।
2011 में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनने पर जंगल महल में माओवादी गतिविधियां बंद हुई तो इन लड़कियों का नया जीवन शुरूहो गया।
पश्चिम बंगाल के मशहूर फुटबॉल कोच रत्ना नंदी व उनके पति रघु नंदी ने इन आदिवासी लड़कियों की पहचान बदल दी। इन लड़कियों को सामान्य जीवन में लाकर फुटबॉल की दुनिया में पहचान दिलाने का श्रेय नंदी दंपती को जाता है।

ब्राजील ने उरुग्वे को ४-१ से हराकर की अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप फुटबॉल में जगह पक्की

मिडफील्डर पॉलिन्हो की शानदार हैट्रिक के बाद नेमार के गोल की बदौलत ब्राजील ने मेजबान उरूग्वे को 4-1 से हराकर अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप फुटबॉल में अपनी जगह पक्की कर ली।
पांच बार का विश्व चैंपियन ब्राजील 30 अंकों के साथ पहले नंबर पर कायम है। कोच टिटे के लिए 8 मैचों में यह आठवीं जीत है। शीर्ष की चार टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।एडीसन कवानी ने नौवें मिनट में ही पेनल्टी पर गोल कर उरूग्वे को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद चीनी क्लब के लिए खेलने वाले स्टार मिडफील्डर पॉलिन्हो ने शानदार वापसी की और 19वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 28 वर्षीय पॉलिन्हो ने 52वें और नेमार ने 74वें मिनट में गोल दाग कर स्कोर 3-1 कर दिया।
पॉलिन्हो ने अतिरिक्त समय में एक और गोल करके ब्राजील को शानदार जीत दिला दी। एक अन्य मैच में कोलंबिया ने बोल्विया को 1-0 से पराजित कर दिया। कोलंबिया की तरफ से जेम्स रॉड्रिग्ज ने 83वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। इस जीत से कोलंबिया 21 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

मोहन बागान ने कर्ज से उबरने के लिए मांगी बॉलीवुड किंग खान से मदद

देश के सबसे पुराने फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने कर्ज से उबरने के लिए बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान से मदद मांगी है। 127 साल पुराने इस क्लब की आर्थिक स्थिति दिनों दिन बदतर होती जा रही है और वर्तमान में वो कर्ज में डूबा हुआ है।
क्लब के शेयरधारी विजय माल्या की ओर से कोई मदद नहीं मिलने के बाद क्लब प्रबंधन ने नई राह तलाशने का फैसला लिया है, जिसके लिए शाह रुख से मदद मांगी गई है। क्लब प्रबंधन का मानना है कि इस खराब स्थिति से उबरने के लिए उसे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से जुड़ना होगा, जिसके लिए बड़ी रकम की जरूरत होगी।
शाह रुख इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सहमालिक हैं और खेलों में काफी दिलचस्पी रखते हैं। इसके साथ ही वह पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
सूत्रों की मानें तो शाह रुख ने रजामंदी भी दे दी है। बागान की राह में सबसे बड़ी अड़चन विजय माल्या हैं। माल्या ने 1998 में क्लब के 49.99 प्रतिशत शेयर खरीदे थे। उन्होंने क्लब की देखरेख की जिम्मेदारी युनाइटेड मोहन बागान फुटबॉल टीम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाकर उसे सौंपी थी।
कुछ साल तक सब कुछ अच्छा रहा, लेकिन नवंबर, 2014 में माल्या की कंपनियों की आपसी उठापटक में क्लब के अधिकार नई कंपनी डिएगो के पास चले गए, जिसे फुटबॉल में कोई दिलचस्पी नहीं है। अभी भी यदि माल्या ने शेयर हस्तांतरण से इन्कार कर दिया तो बागान पर अस्तित्व का संकट गहरा जाएगा।
मोहन बागान के महासचिव अंजन मित्रा ने कहा कि वह क्लब को उबारने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष में क्लब का घाटा बढ़कर 1.012 करोड़ तक पहुंच गया। क्लब को अपनी न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन करोड़ का कर्ज लेना पड़ा है।

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को अंग्रेजी अखबार ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को एक अंग्रेजी अखबार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
जूरी ने सिंधु को “सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी” के सम्मान के लिए भी चुना है। किदांबी श्रीकांत को पीपल्स च्वाइस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी का सम्मान दिया गया।
भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयां देने वाले अजीत पाल सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया तो वहीं इसी श्रेणी में पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीता।
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने उनकी तरफ से ये सम्मान हासिल किया। रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक को साल के सर्वश्रेष्ठ पहलवान का पुरस्कार दिया गया।

नदी किनारे ट्रेनिंग करना महंगा पड़ा मोजाम्बिक युवा फुटबॉलर को

मोजाम्बिक के एक युवा फुटबॉल खिलाड़ी को नदी किनारे ट्रेनिंग करना काफी महंगा पड़ गया, जिसके कारण उसे अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। ट्रेनिंग के दौरान 16 फीट लंबे एक मगरमच्छ ने इस मोजाम्बिक खिलाड़ी को अपना शिकार बना लिया।
इस्टेवाओ अल्बर्टो गिनो नाम का यह 19 वर्षीय फुटबॉलर मोजाम्बिक के दूसरे डिवीजन क्लब एटलेटिको मिनेरो डी” टेटे की ओर से खेलता है। वह पश्चिमी प्रांत में जाम्बेजी नदी के समीप रहता था।
यह घटना पिछले गुरुवार को हुई थी। कोच एडुआर्डो कावाल्हो ने बताया कि उस रात गिनो ट्रेनिंग कर रहे थे। जॉगिंग करने के बाद उन्होंने अपने हाथ पानी में डाले, तभी मगरमच्छ ने उन्हें पकड़ लिया।
दो पड़ोसी इस हमले के प्रत्यक्षदर्शी रहे। वह करीब 16 फीट लंबे मगरमच्छ से उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके। स्थानीय पुलिस के अनुसार अभी तक मृत खिलाड़ी की बॉडी नहीं मिली है।
जाम्बेजी नदी में मगरमच्छ का हमला होना सामान्य बात है। पिछले सप्ताह ही नजदीक ही जिम्बाब्वे की सीमा के एक गांव में लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ा था, जिसके पेट से आठ साल के बच्चे के अवशेष मिले थे।

सैंटियागो निएवा भारत के पुरुष मुक्केबाजों के नए विदेशी कोच होंगे

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआइबीए) के कोचों के आयोग के उपाध्यक्ष सैंटियागो निएवा भारत के पुरुष मुक्केबाजों के नए विदेशी कोच होंगे। वह 2014 में क्यूबा के बीआइ फर्नांडीज के पद छोड़ने के बाद से रिक्त पड़े स्थान को भरेंगे।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “एआइबीए ने हमसे निएवा की सिफारिश की थी और उनके पास अच्छा अनुभव है। मैं अच्छे परिणाम के लिए आश्वस्त हूं।”
42 वर्षीय निएवा एआइबीए के तीन सितारा कोच हैं और वह पिछले साल तक पुरुष स्वीडिश टीम के साथ जुड़े हुए थे।
उन्होंने रियो ओलंपिक के बाद पद छोड़ा था। अपने प्रतिस्पर्धी दिनों में अर्जेंटीना का भी प्रतिनिधित्व करने वाले स्वीडन निवासी निएवा का अनुबंध इस साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप तक के लिए है, जिसके बाद फेडरेशन उनके अनुबंध को बढ़ाने पर फैसला करेगा।
विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 25 अगस्त से तीन सितंबर के दौरान जर्मनी के हैम्बर्ग में होगा। वह सोमवार को भारत पहुंचेंगे और तत्काल पटियाला में दायित्व संभालेंगे, जहां दो में से एक राष्ट्रीय शिविर का आयोजन होना है।

दुनिया के शीर्ष गोल्फरों में भारत के शिवशंकर प्रसाद चौरसिया

संघर्ष कर शिखर तक पहुंचे भारत के शिवशंकर प्रसाद चौरसिया की गिनती आज दुनिया के शीर्ष गोल्फरों में होती है। वे कभी गोल्फ खिलाड़ी के कैडी (बैग संभालने वाला) हुआ करते थे।
5 साल तक वे यही काम करते रहे। बेहद महंगे खेल में एसएसपी का आना भी एक महज संयोग ही है। आर्थिक परेशानियों के बीच पिता गोल्फ मैदान को संवारने का कार्य किया करते थे।
38 साल की उम्र में लगातार दूसरा इंडियन ओपन खिताब जीतकर दूसरे भारतीय गोल्फर बने एसएसपी आज फिर सुर्खियों में हैं।
गोल्फ की दुनिया में अपने प्रशंसकों के बीच एसएसपी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी का जन्म 15 मई 1978 को कोलकाता में हुआ।
पिता सिमतनी प्रसाद रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में ग्रीनकीपर के रूप में मैदान को संवारने का कार्य किया करते थे। कभी-कभी पिता के साथ बेटे एसएसपी भी साथ हो लेते थे।
जब पिता अपने कार्य में व्यस्त होते थे तो एसएसपी गोल्फरों को पीछे खड़ा होकर देखा करते थे। यह सिलसिला कुछ दिन चलने के बाद उनकी भी इच्छा खेलने की जागी।
आर्थिक तंगी के चलते पिता चाहते थे कि वह गोल्फ की बजाय मैदान में उनका सहयोग करें। पहले कैडी बने फिर गोल्फर।
एसएसपी ने हालांकि महज 10 साल की उम्र में पहली बार गोल्फ की स्टिक पकड़ी। लेकिन गोल्फ के मैदान में पहले वे कैडी का काम किया करते थे। कैडी यानी गोल्फर के पीछे चलते हुए उसका बैग संभालने वाला।
शुरुआती दिनों में उनका कोई कोच नहीं हुआ करता था। वे पहले सीनियर गोल्फर को खेलता हुआ देखते और फिर उनका अनुसरण करने का प्रयास किया करते। साथ ही उधार की किट से काम चलाया।
19 साल की उम्र में वे पेशेवर गोल्फर बने। आमतौर पर ऊंची कद-काठी के गोल्फरों के बीच एसएसपी अपने छोटे कद के कारण भी चर्चाओं में रहे हैं। महज 5 फीट 5 इंच ऊंचाई के कारण साथी गोल्फर उन्हें चिप्पुत्तसिया नाम से भी पुकारते हैं।
एसएसपी ने 2014 एशियन टूर के बाद अपने सरनेम में एक अक्षर का बदलाव करते हुए चौरसिया के ओ की जगह ए अक्षर कर लिया। इस तरह भर्रुचिजैच से भरचुचिजैच कर लिया। दरअसल उनके पासपोर्ट में भरचुचिजैच सरनेम ही पहले से दर्ज था।

रॉजर फेडरर ने स्पेन के रफाएल नडाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया

स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर ने स्पेन के रफाएल नडाल को 6-2, 6-3 से मात देकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फेडरर की यह करियर में पहली बार स्पेनिश खिलाड़ी नडाल पर लगातार तीसरी जीत है।
इससे पहले फेडरर ने आस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में स्पेन के नडाल को मात देकर अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में किर्गियोस का मुकाबला फेडरर से होगा।
आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने उलटफेर करते हुए विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को 6-4 , 7-6 (7-3) से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई है।
इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्वेतलाना कुजनेत्सोवा पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने रूस की एनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी।