Category Archives: SPORTS
अंकुर मित्तल ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीत दिलाकर भारत को दिया रजत पदक
भारत के अंकुर मित्तल ने आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को डबल ट्रैप में रजत पदक दिलाया। यह इस विश्व कप में आधिकारिक रूप से भारत का पहला पदक है, क्योंकि जीतू राय और हिना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में पहला स्थान हासिल किया, लेकिन वह ट्रायल इवेंट है।
ऑस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ग्रेट ब्रिटेन के स्टीव स्कॉट ने कांस्य पदक जीता। विलेट ने 75 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि अंकुर को 74 अंकों के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।
वैसे मित्तल इस विश्व कप की ज्यादा खुशी नहीं मना पाएंगे, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) ने एक सप्ताह पहले ही अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसीटो) को टोक्यो ओलिंपिक के स्पर्धा कार्यक्रम में से डबल ट्रैप समेत दो और इवेंट्स को हटाने की सिफारिश की है। इसके चलते अब डबल ट्रैप के शूटर्स को ट्रैप या स्कीट इवेंट में शिफ्ट होना होगा।
24 वर्षीय अंकुर ने कहा, यह बहुत निराशाजनक होगा, क्योंकि आप पूरी जिंदगी एक इवेंट की प्रैक्टिस करते हैं और अचानक आपसे दूसरे इवेंट में शिफ्ट करने को कहा जाता है।
फुटबॉल बना युद्ध का मैदान
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहे अंडर-18 आइ लीग में रविवार को फुटबॉल का मैदान रणभूमि में तब्दील हो गया।
अंतिम क्षण में रेफरी के फैसले पर असहमति जाहिर करते हुए नॉर्थ ईस्टर्न री ऑर्गेनाइजिंग कल्चरल एसोसिएशन (नरोका) ने जिस तरह का उत्पात मचाया, वह इस खेल को शर्मसार कर गया।
खिलाड़ी तो खिलाड़ी, कोच व मैनेजर भी मैदान पर उतरकर टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) विरोधी खिलाड़ियों को पीटने लगे। हालांकि मैच कमिश्नर ने इसकी शिकायत आइ लीग प्रबंधन को दी है।
खेल के 90वें मिनट में नरोका के डी के अंदर शैलेश सिंह से हैंडबॉल हो गया। रेफरी ने तनिक भी देरी किए टीएफए को पेनाल्टी दे दी। टीएफए के कप्तान विजय सिंह ने गेंद शुभम घोष की ओर बढ़ायी।
शुभम ने लक्ष्य पर निशाना साधते हुए शॉट जमाया। गेंद गोलकीपर किशन सिंह के हाथों से छिटककर गोलपोस्ट में टकराते हुए जैसे ही मैदान में गिरने वाली थी, तभी शुभम ने अपनी चपलता का परिचय देते हुए हेडर लगाया और गेंद गोल जाल में समा गयी।
अंक हाथ से निकलता देख नरोका का टीम प्रबंधन आपा खो बैठा। नरोका ने एक साथ टीएफए के खिलाड़ियों पर हमला बोल दिया। कोच व प्रबंधन ने भी उनका साथ दिया।
टीएफए के गोलकीपर रफीक के माथे से खून बहने लगा, वहीं गोल करने वाले शुभम व राकेश भी घायल हो गए। नरोका के खिलाड़ी यहीं नहीं रुके। ड्रेसिंग रूम में जाकर भी खूब उत्पात मचाया।
जिस दिन देश की किसी भी युवा बॉक्सर ने उन्हें हरा दिया रिंग में उनका आखिरी दिन होगा
पद्मभूषण से सम्मानित और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने शनिवार को यहां कहा कि जिस दिन देश की किसी भी युवा बॉक्सर ने उन्हें हरा दिया वह दिन रिंग में उनका आखिरी दिन होगा। मैरीकॉम शहर के राजीव गांधी स्टेडियम स्थित राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान में पहुंची थीं।
सात दिवसीय स्टार बॉक्सिंग कोचेज सर्टिफिकेशन कोर्स के समापन अवसर पर मौजूद मैरीकॉम ने कहा कि अभी मुझमें इतनी ताकत और मेरे पास ऐसी रणनीति है कि मुझे कोई रिंग में आसानी से नहीं हरा सकता।
महिला विश्व मुक्केबाजी में पांच स्वर्ण पदक, एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक और ओलंपिक में एक कांस्य पदक जीतने वाली अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मैरीकॉम की इच्छा अभी देश के लिए और पदक जीतने की है।
मैरीकॉम ने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर वहां तिरंगा लहराएं। रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं करने का दर्द मैरीकॉम को आज भी सालता है।
रियो का जिक्र करते ही उनके चेहरे पर यह दर्द उभर आया। उन्होंने कहा कि वो बुरा दौर था। अब उस दर्द को भूल टोक्यो ओलिंपिक में सोना जीतने की तैयारी में लगी हूं। टोक्यो ओलिंपिक में वह 48 या 51 किलोग्राम वर्ग में लड़ेंगी।
चीनी मुक्केबाज ने इनकार कर दिया भारतीय मुक्केबाज विजेंदरसिंह से मुकाबला करने से
डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट मुक्केबाजी चैंपियन चीन के जुल्पिकार मैमैतियाली ने भारतीय मुक्केबाज विजेंदरसिंह से मुकाबला लड़ने से इनकार कर दिया है। दोनों के बीच यह मुकाबला 1 अप्रैल को होना था।
इस मुकाबले के प्रमोटर आईओएस बॉक्सिंग के नीरव तोमर के अनुसार हमने चीनी मुक्केबाज के प्रमोटरों से चर्चा की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। भले ही चीनी मुक्केबाज पीछे हट गया हो, लेकिन मुकाबला 1 अप्रैल को तय समय पर होगा। अब विजेंदर किस मुक्केबाज से लड़ेंगे इसका फैसला जल्द ही किया जाएगा। मुकाबला मुंबई में ही होगा। हमारी कई अन्य मुक्केबाजों से चर्चा चल रही है। विजेंदर इस समय मैनचेस्टर में अपने ट्रेनर ली बेअर्ड के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं।
कोई मुकाबला नहीं हारा भारतीय मुक्केबाज : विजेंदर पेशेवर मुक्केबाजी में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारे। उन्होंने सभी 7 मुकाबले जीते हैं, जिनमें से अधिकांश में विपक्षी को नॉक आउट किया है। वे मार्च के अंतिम सप्ताह में मुकाबले के लिए भारत लौटेंगे।
मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली के बेटे को दो घंटे तक पूछताछ को फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर रोके रखा गया
मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली के बेटे मोहम्मद अली जूनियर को दो घंटे तक फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर रोके रखा गया। आव्रजन के अधिकारियों ने उसने पूछताछ की और यह भी पूछा कि क्या तुम मुसलमान हो।
मोहम्मद अली जूनियर अपने मां के साथ जमैका गए थे और वहां से लौटते वक्त यह घटनाक्रम हुआ। अब वे अमेरिकी सरकार पर केस करने पर विचार कर रहे हैं।
घटनाक्रम 7 फरवरी का है। उस समय मोहम्मद अली की पहली पत्नी खालिहा भी साथ थीं। खालिहा को छोड़ दिया गया कि बेटे को एक छोटे से कमरे में बंद कर दो घंटे तक पूछताछ की गई। बार-बार यही पूछा गया कि क्या तुम मुसलमान हो।
मोहम्मद अली जूनियर के प्रवक्ता क्रिस मांसिनी ने बताया, अधिकारियों ने यह भी पूछा कि यह नाम उन्हें किसने दिया।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद अली का वो वीडियो फिर हुआ वायरल, जाने क्या है माजरा
ट्रंप ने दिये हैं सख्ती से आदेश
मालूम हो, राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप प्रवासियों पर सख्त हैं। उन्होंने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक रखी है। कहा जा रहा है कि अमेरिका में बदली हवा के दौर में वहां रहने वालों को अनिश्चितताओं के दौर से गुजरना पड़ रहा है।
विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्न ने
महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्न के अनुसर विराट के खेल में महान क्रिकेटरों विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा का मिश्रण नजर आता है।
वॉर्न ने कहा, विराट इस समय दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। हैरत होती है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने जल्दी इतने सारे शतक बना दिए। उनके खेल में रिचर्ड्स, तेंडुलकर और लारा का मिश्रण नजर आता है। तेंडुलकर और लारा के समान बल्लेबाजी करने वाले विराट में विराट का स्वैग नजर आता है। मैं उनका फैन हूं और मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद है। वे एक आक्रामक कप्तान है और मुझे उनकी आक्रामकता पसंद है।
वॉर्न ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन यह सीरीज बहुत नजदीकी होगी। टीम इंडिया इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रही है और उसे उसके घर में हराना हमेशा ही कठिन रहा है। हमने उसे 2004 में हराया था, लेकिन उसके बाद से इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए है।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में सांत्वना जीत दर्ज की
जेम्स फॉकनर (20/3) और लेग स्पिनर एडम झंपा (25/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में 41 रनों से सांत्वना जीत दर्ज की।
इस जीत से कंगारू टीम अपने घर में लगातार दो टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप से बच गई। हालांकि श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। झंपा मैन ऑफ द मैच और असेला गुणारत्ने मैन ऑफ द सीरीज रहे।
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 18 ओवरों में 146 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका को कप्तान उपुल थरंगा (14) और दिलशान मुनावीरा (37) ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने 22 गेंदों पर 41 रन जोड़ दिए।
इसके बाद मिलिंदा श्रीवर्धने (35) अकेले लड़ते रहे और मेजबान गेंदबाजों ने दूसरे छोर से विकेट चटकाते हुए जीत हासिल कर ली। दो बल्लेबाज रनआउट हुए।
इससे पहले माइकल क्लिंगर (62,43 गेंद, 6×4, 1×6) और कप्तान एरोन फिंच (53, 32 गेंद, 5×4, 3×6) ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 79 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दी।
दोनों के अलावा बेन डंक (28) और ट्रेविस हेड (30) ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूती दी। दासुना सनाका व लसिथ मलिंगा को 2-2 विकेट मिले।
अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने आईपीएल में चुने जाने वाले मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी ने सोमवार को इतिहास रच दिया जब वे आईपीएल में चुने जाने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने। नबी को गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा।
नबी ने आईपीएल के लिए सनराइजर्स द्वारा खरीदे जाने पर कहा, मैं इस समय खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। वैसे मैं इस बात के लिए ज्यादा खुश हूं कि हमारे युवा स्पिनर राशिद खान अरमान को भी सनराइजर्स ने खरीदा है। राशिद के आईपीएल से जुड़ने की मुझे ज्यादा खुशी है। मैं इस बात पर गर्व महसूस कर रहा हूं कि मुझे आईपीएल के लिए चुने जाने वाला अपने देश का पहला खिलाड़ी बनने का मौका मिला।
नबी को सनराइजर्स ने उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपए पर खरीदा। वैसे 18 वर्षीय लेग स्पिनर राशिद की जबर्दस्त डिमांड रही और उन्हें सनराइजर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 करोड़ रुपए में खरीदा। राशिद की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी।
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया
दक्षिण अफ्रीका ने पहले वन-डे मैच में न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ-लुईस पद्धति से 4 विकेट से हरा दिया। दूसरा वन-डे 22 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय वन-डे में लगातार 12वीं जीत दर्ज की और अपना रिकॉर्ड बराबर किया। बारिश से प्रभावित यह मैच 34 ओवर का कर दिया गया था।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/7 का स्कोर बनाया था। दक्षिण अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉम लाथम (शून्य) के जल्द आउट होने के बाद डीन ब्राउनली (31) ने कप्तान केन विलियम्सन (59) के साथ 50 रन जोड़े।
रॉस टेलर और नील ब्रूम फ्लॉप रहे और न्यूजीलैंड का स्कोर 16 ओवर में 82/4 हो गया था। अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान देकर टीम को 207 के स्कोर तक पहुंचाया।
जेम्स नीशम ने 29, मिचेल सैंटनर ने 17, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने नाबाद 34 और टिम साउथी ने नाबाद 24 रनों की नाबाद पारी खेली। क्रिस मॉरिस ने 4 और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (69) ने हाशिम अमला (35) के साथ पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। 117/1 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका आसान जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने 9 रन के अंदर 4 विकेट लेकर मैच में वापसी की।
क्रिस मॉरिस भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से एबी डी”विलियर्स (नाबाद 37) और एंडाइल फेहलुकवायो(नाबाद 29) ने 7वें विकेट के लिए नाबाद 54 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। साउथी ने दो विकेट लिए
रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने शीर्ष पांच में जगह बना ली
ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बना ली है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
पिछले महीने सैयद मोदी ग्रां प्रि गोल्ड का खिताब जीतने वाली सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की है और अभी वह तालिका में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं।
हैदराबाद की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के 69399 अंक हैं। उनके अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल शीर्ष दस में शामिल दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। वह नौवें स्थान पर काबिज हैं।
सिंधु के लिए पिछला सत्र उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ सत्र रहा। पहले उन्होंने रियो में रजत पदक जीता और फिर चीन ओपन में पहली बार सुपर सीरीज पर कब्जा जमाया। इसके बाद उन्होंने बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया।
पुरुष सिंगल्स में अजय जयराम 18वें, किदांबी श्रीकांत 21वें और एचएस प्रणय 23वें स्थान पर हैं। समीर वर्मा 34वें नंबर पर हैं। पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी एक स्थान खिसककर 24वें नंबर पर पहुंच गई हैं। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी का 14वां स्थान कायम है।