Category Archives: SPORTS
वर्ल्ड कप का ‘करो-या-मरो’ स्टेज शुरू:आज न्यूजीलैंड-श्रीलंका में भिड़ंत, कीवी जीते तो सेमीफाइनल लगभग तय; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज से करो या मरो स्टेज के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। बेंगलुरु में दोपहर 2:00 बजे से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।
न्यूजीलैंड 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। सेमीफाइनल में 3 टीमें पहुंच चुकी हैं, आज जीतने पर न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। जबकि श्रीलंका 8 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। टीम आज का मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करना चाहेगी।
क्यों टाइम आउट दिए गए मैथ्यूज:बैटिंग में देरी की तो शाकिब ने की अपील, जानिए आउट होने के सभी 10 नियम
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सोमवार को दिल्ली में खेला जा रहा वर्ल्ड कप मुकाबला एक खास घटना के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। श्रीलंका की पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका है जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है।
मैथ्यूज श्रीलंका का चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने स्ट्राइक लेने में 2 मिनट से ज्यादा का समय ले लिया। इस बीच बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी और अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया।
आगे हम इस घटना को विस्तार से जानेंगे। टाइम आउट के नियम को भी समझेंगे और यह भी देखेंगे कि क्रिकेट में आउट होने के कितने तरीके होते हैं।
आंकड़ों में वर्ल्ड कप 2023:कोहली बने टॉप स्कोरर, रोहित सिक्सर किंग; पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा भारत
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत ने 5वां मैच जीता। टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट के अंतर से हराया। इस जीत से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई। वहीं न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर पहुंच गया।
95 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली टॉप रन स्कोरर बन गए। उनके नाम 354 रन हो चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 छक्के हो गए। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर 12 विकेट के साथ टॉप बॉलर हैं।
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की बाधा पार कर ली है। टीम ने कीवियों को 98 ओवर तक चले मुकाबले में 12 बॉल बाकी रहते 4 विकेट से हराया।
धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारतीय बल्लेबाजों ने 274 रन का टारगेट 48 ओवर में 6 विकेट खोकर चेज कर लिया। विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए।
तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी पर संगीन आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी हसीन थीं पहले से शादीशुदा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी पर संगीन आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी हसीन जहां पहले से शादीशुदा थीं, ये अब सभी लोग जान गए हैं। इसमें शमी ने अब नया पर्दाफाश किया है। कहा है कि हसीन ने उनसे पहली शादी की बात छुपाई थी। अपनी दोनों बेटियों को हसीन ने भांजी बताया था। कहा था कि वह दोनों उसकी बड़ी बहन की बेटी हैं।
शमी ने बताया कि शादी के बाद जब उनको पत्नी हसीन के इस फरेब के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए दोनों बेटियों को अपना लिया था। उन्हें अपनी बेटी आएरा की तरह ही प्यार देने लगे थे। इसकी पुष्टि हसीन की दोनों बेटियां भी कर चुकी हैं।
शमी का कहना है कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन्हें धोखे में रखकर शादी की थी। उन्होंने बुधवार को दैनिक जागरण से फोन पर यह राज साझा किया। बताया कि 2012 में वह हसीन से आइपीएल मैच के दौरान कोलकाता में मिले थे। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। 2014 में शादी भी कर ली। उस समय तक हसीन ने अपनी पिछली जिदगी के बारे में कुछ नहीं बताया था।
शमी बताया कि उनके अफेयर के दौरान हसीन दोनों बच्चियों से फोन पर बात करती थीं। बच्चियां उनके पास भी मिलने आती थीं। उनके नाम आफरीन जहां और अरशी जहां हैं। दोनों को हसीन ने अपनी भांजी बताया था।
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा फ्लैट में शिफ्ट
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने नए फ्लैट में शिफ्ट हो गए। विराट ने इसके बाद एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें मुंबई का विहंगम दृश्य नजर आ रहा है।
विराट ने 11 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी। उन्होंने शादी से पहले यह घोषित कर दिया था कि वे शादी के बाद दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो जाएंगे। इसके लिए उन्होंने वर्ली में 34 करोड़ रुपए का फ्लैट भी खरीदा था। दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद विराट अब अपने इस नए घर में शिफ्ट हो गए।
उन्होंने पिछले दिनों एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर उसका कैप्शन दिया था, ‘घर में कॉफी का और भी ज्यादा मजा आता है।’ इस पर फैंस ने कई तरह के कमेंट्स किए थे।
अब विराट ने गुरुवार को अपने घर का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ’जब आपके घर से ही इतना शानदार नजारा दिखता है तो आप क्यों बाहर जाना चाहेंगे।’
आगामी व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के चलते बीसीसीआई ने विराट को श्रीलंका में चल रही निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज में आराम दिया है। विराट इस ब्रेक का जमकर आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने मुंबई में नया टैटू बनवाया। पत्नी अनुष्का की फिल्म ‘परी’ देखी। इसके बाद वे अनुष्का को रिसीव करने मुंबई एयरपोर्ट भी गए थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अनुष्का और सभी महिलाओं के लिए स्पेशल मैसेज भी दिया था।
भारतीय महिला को पहली बार करना पड़ा हार का सामना
भारतीय महिला हॉकी टीम को दक्षिण कोरियाई दौरे पर पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को खेले गए तीसरे मैच में द. कोरिया ने भारत को 2-1 से मात दी। इस हार के बावजूद भारतीय टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
कोरियाई टीम ने मैच की अच्छी शुरुआत की। 12वें मिनट में सियुल की चियोन पेनल्टी कॉर्नर पर मिले गोल के अवसर को भुनाते हुए मेजबान को 1-0 की बढ़त दी। इसके दो मिनट बाद ही युरिम ली (14वें मिनट) ने भी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने खेल में वापसी की। 17वें मिनट में लालरेमसियामी के फील्ड गोल के दम पर भारत ने स्कोर 1-2 किया, लेकिन यह गोल जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रहीं, लेकिन दोनों ही टीमों को सफलता हासिल नहीं हुई और ऐसे में कोरिया ने 2-1 से जीत हासिल की।
चेन्नई की एक फ्रेंचाइजी के सहमालिक बनकर सचिन तेंडुलकर भी कबड्डी के घमासान में उतर गए हैं।
उनकी टीम तीन अन्य नई टीमों के साथ प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में भाग लेगी। लीग के आयोजक व प्रशासक मशाल स्पोर्ट्स और स्टार इंडिया ने शुक्रवार को तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की चारों नई टीमों की घोषणा की। इन टीमों के नाम अभी तय किए जाने बाकी हैं।
चेन्नई की फ्रेंचाइजी को एक कंर्सोटियम, इक्वेस्ट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है, जिसके मालिक सचिन तेंडुलकर और कारोबारी एन प्रसाद होंगे। तीन अन्य नई टीमों को जेएसडब्ल्यू समूह, अडानी समूह और जीएमआर समूह ने खरीदा है।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जर्नादन सिंह गहलोत ने कहा, ‘हम कबड्डी को आगे बढ़ाने के लिए स्टार इंडिया और मशाल स्पोर्ट्स की सराहना करते हैं।’ प्रो कबड्डी लीग में देश के बड़े शहरों के नाम पर पहले से आठ टीमें शामिल हैं, जिनके नाम दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, पटना, पुणे और जयपुर हैं।
अनिल कुमार और ज्योति ने कांस्य पदक जीते
अनिल कुमार और ज्योति ने गुरुवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन अपने-अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीते।
अनिल ने उज्बेकिस्तान के मुहम्मदअली शंसिद्दिनोव को ग्रीको-रोमन के 85 किग्रा वर्ग के कड़े मुकाबले में 7-6 से मात दी। जबकि ज्योति ने 75 किग्रा वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया और उनके रैपचेज दौर में कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण वे विजेता बनीं।
इसी के साथ भारत की इस प्रतियोगिता में पदकों की संख्या तीन हो गई है और यह तीनों पदक कांस्य हैं। पहले दिन बुधवार को हरप्रीत सिंह ने ग्रीको रोमन 80 किग्रा वर्ग में कांस्य जीता था।
दूसरे दिन अनिल को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापानी पहलवान अत्सुशी मात्सुमोटो के हाथों 0-7 से शिकस्त खानी पड़ी थी। हालांकि जापानी पहलवान के भी स्वर्ण पदक दौर में पहुंचने के साथ ही अनिल कांस्य पदक दौर में पहुंच गए थे। जबकि ज्योति ने अपने क्वालीफिकेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कोरिया की सोयेओ जेओंग को 5-1 से मात दी थी, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की मासाको फुरुइची के हाथों 0-10 से हार का मुंह देखना पड़ा।
हालांकि रितु के लिए कांस्य पदक प्ले ऑफ मैच निराशाजनक रहा। महिलाओं के 63 किग्रा में उनके और कोरिया की जिनयोंग हैंग के खिलाफ मुकाबला 1-1 से बराबर था। रितु ने पहले अंक हासिल किया, लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी ने बाद में अंक लिया इसलिए उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। रितु ने ताइपे की मिन वेन होउ को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन बाद में मंगोलिया की बाटसेटसेग सोरोंजोबोल्ड ने रितु को सेमीफाइनल भिड़ंत में 12-2 से परास्त कर दिया था। सोरोंजोबोल्ड के स्वर्ण पदक राउंड खेलने के कारण रितु को कांस्य पदक मुकाबला खेलने का मौका मिला।
ग्रीको-रोमन के 71 किग्रा में दीपक कजाकिस्तान के नुर्गाजी आसांगुलोव से कांस्य पदक मुकाबला 1-8 हार गए। दीपक ईरान के अफशिन नेमेट के हाथों क्वार्टर फाइनल मुकाबला 1-3 से हार गए थे, लेकिन ईरानी पहलवान के स्वर्ण पदक दौर में पहुंचने के साथ दीपक को कांस्य पदक प्ले ऑफ में मौका प्राप्त हुआ था।
इसके अलावा भारतीय पहलवान ज्ञानेंद्र (59 किग्रा) क्वालीफिकेशन राउंड में ही अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें कजाकिस्तान के कैली सुलेमानोव से 1-5 से शिकस्त खानी पड़ी।
मारिया शारापोवा के विम्बल्डन में खेलने के बारे में फैसला 20 जून को
पांच ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता रूस की मारिया शारापोवा के विम्बल्डन में खेलने के बारे में फैसला 20 जून को होगा। ऑल इंग्लैंड क्लब के अधिकारियों की 20 जून को होने वाली बैठक में शारापोवा को वाइल्ड कार्ड देने के बारे में फैसला लिया जाएगा।
डोप टेस्ट में फेल होने के बाद 15 महीने का प्रतिबंध झेल चुकी शारापोवा ने पिछले सप्ताह ही टेनिस कोर्ट पर वापसी की। वे पोर्श टेनिस ग्रांप्रि के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वे रैंकिंग में आगे बढ़कर 262 क्रम तक पहुंच चुकी हैं।
उनके पास अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए रोम और मैड्रिड के टूर्नामेंट बचे हुए हैं। यदि रैंकिंग में उम्मीदों के अनुरुप सुधार नहीं हुआ तो उन्हें वाइल्ड कार्ड पर निर्भर होना पड़ेगा।
विम्बल्डन के आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब के चेयरमैन फिलिप ब्रूक ने कहा कि क्लब की वाइल्ड कार्ड देने की प्रक्रिया है और उसी का पालन किया जाएगा। अभी हमें देखना होगा कि क्या शारापोवा वाइल्ड कार्ड के लिए आवेदन करती हैं या नहीं।
ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया ऑफर लेटर धौनी की बेसिक सैलरी 43,000 रुपए बताई
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार चल रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिये इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर हमला बोला है। ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट और इंस्टाग्राम पर इंडिया सीमेंट्स का एक ऑफर लेटर पोस्ट किया है, जिसमें धौनी की बेसिक सैलरी 43,000 रुपए बताई गई है।
ललित मोदी का दावा है कि यह लेटर श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स की ओर से धोनी को जारी किया गया है। इसके अनुसार धोनी को चेन्नई ऑफिस में वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) के तौर नियुक्त किया गया था। इस लेटर के मुताबिक धोनी की बेसिक मंथली सैलरी 43,000 रुपए है, जबकि धौनी वर्षों से बीसीसीआई में ग्रेड ‘ए’ श्रेणी के क्रिकेटर हैं, जिससे उन्हें वर्ष में इस रकम से कई गुना ज्यादा सैलरी मिलती है।
ललित मोदी ने इसी को आधार बनाते हुए धोनी की इस नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट और इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है। आखिर कैसे बीसीसीआई के पुराने रक्षक ही बार-बार नियमों को ताक पर रख सकते हैं। आखिर एक वर्ष में 100 करोड़ रुपए कमाने वाले शख्स को इस नौकरी की क्या जरूरत पड़ गई।’
यह पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। ललित मोदी अक्सर बीसीसीआई पर इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं।