Category Archives: SPORTS
भारतीय हॉकी टीम महिला हॉकी विश्व लीग राउंड-2के फाइनल में
भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेलारूस को 4-0 से हराकर महिला हॉकी विश्व लीग राउंड-2के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में उसका मुकाबला चिली से होगा, जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में उरुग्वे को 2-1 से हराया। इस जीत के साथ भारत ने जुलाई में होने वाले महिला हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया है, जो 2018 में होने वाले इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) महिला हॉकी विश्व कप का क्वालीफायर होगा।
भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर 13वें मिनट में मिला, जिसे गुरजीत कौर ने अपने बेहतरीन शॉट से गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की। इस तरह भारत को पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त हासिल हुई। कप्तान रानी ने 20वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। 40वें मिनट में कप्तान रानी ने अकेले प्रयास से बेहतरीन फील्ड गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। 58वें मिनट में गुरजीत कौर ने शानदार पेनल्टी स्ट्रोक से गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी।
‘हम इस जीत से काफी रोमांचित और खुश हैं। हम बेहतर रक्षापंक्ति के साथ एकजुट होकर खेले और मुझे इस बात की खुशी है कि हमने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने के मौके नही गंवाए। हमारा लक्ष्य फाइनल में पहुंचने का था और अब हम चिली को कड़ी चुनौती देने जा रहे हैं।
वेस्टइंडीज ने दी पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त
जेसन मोहम्मद (नाबाद 91) की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 308 रन बनाए। उसकी ओर से मुहम्मद हफीज (88) ने शानदार पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज ने 49 ओवर में छह विकेट पर 309 रन बनाकर जीत हासिल की।
यह वेस्टइंडीज के 44 साल पुराने वनडे इतिहास में पहला मौका है जब उसने 300 या ज्यादा रन का लक्ष्य सफलता पूर्वक हासिल किया। हालांकि इस दौरान वह 31 बार 300 या ज्यादा रन का पीछा करने उतरी, लेकिन उसे एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे रविवार को प्रोविडेंस में खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। चाडविक वाल्टन (07) तेज गेंदबाज मुहम्मद आमिर (2/59) की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एविन लुइस (47) और कीरोन पावेल (61) ने टीम को खराब स्थिति से बाहर निकाला।
लुइस और पावेल के आउट होने के बाद जेसन 33वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। 58 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके व तीन छक्के जड़े।
निचले क्रम में उन्हें एश्ले नर्स का बेहतरीन साथ मिला। नर्स ने 15 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 34 रन बनाए।
दोनों ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंदों में नाबाद 50 रनों की मैच विजयी साझेदारी निभाई।
इससे पहले एश्ले नर्स (4/62) ने गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाए, जबकि पाकिस्तान के लिए हफीज के अलावा सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (67) और शोएब मलिक (53) ने अर्धशतक जड़े।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ पर आपत्तिजनक हरकत के लिए जुर्माना
हाल ही में भारत दौरे पर सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ पर आपत्तिजनक हरकत के लिए जुर्माना लगाया गया है। केफी ने शराब पीने के बाद एक कार्यक्रम में बदतमीजी की है और आपत्तिजनक बातें कही हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अधिकारियों ने बताया है कि केफी के इस असहनीय व्यवहार के लिए उन पर 20 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें काउंसिलिंग के लिए भी जाना होगा।
इससे पहले भी केफी को ऐसे व्यवहार के लिए सजा हो चुकी है। केफी को इसी साल ऑस्ट्रेलिया के घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेने से रोक दिया गया था। यह दूसरी बार है कि शराब पीने के बाद वह गलत व्यवहार करते हुए पकड़े गए हैं। केफी ने कहा क्या था, इसका पता नहीं चल पाया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर पैट हॉवर्ड ने कहा है कि ऐसे व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे मामलों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कीफ की इस हरकत से काफी निराशा हुई है। उनकी पिछली हरकतों के बाद इस हरकत के सामने आने से उनका मैदान पर अच्छा प्रदर्शन भी कहीं गुम सा हो गया है।
वहीं, केफी ने अपनी गलती स्वीकार की है और कहा है कि वह जुर्माना भरने को तैयार हैं और काउंसिलिंग के लिए भी जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट NSW के आधिकारिक कार्यक्रम में मैं शराब के नशे में बहक गया था और मैंने अत्यंत आपत्तिजनक व्यवहार किया। इसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा और मैं अपनी इस हरकत की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बिना शर्त माफी मांगता हूं।’
केफी ने कहा कि उनके सामने बड़ी चुनौती है और अब वह बातों से नहीं बल्कि इसे करके दिखाएंगे। 2014 में पहला टेस्ट खेलने वाले कीफ ने अपने करियर के आठ टेस्ट मैचों में 33 विकेट लिए हैं।
विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दुनिया की दूसरे क्रम की खिलाड़ी बन गई सिंधु
भारत की पीवी सिंधु इतिहास रचते हुए विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दुनिया की दूसरे क्रम की खिलाड़ी बन गई। सिंधु विश्व में दूसरे क्रम तक पहुंचने वाली भारत की दूसरी खिलाड़ी बनीं। साइना नेहवाल 2015 में वर्ल्ड नंबर वन रह चुकी हैं।
रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने कुछ समय पहले ही इंडिया ओपन खिताब जीता था। वैसे उन्हें बुधवार को मलेशिया ओपन में अप्रत्याशित रूप से पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था। चीनी ताइपे की ताई जू यिंग 87911 अंकों के साथ पहले क्रम पर बरकरार है जबकि ओलिंपिक चैंपियन स्पेन की केरोलिना मारिन (75664 अंक) को तीसरे क्रम पर पछाड़कर सिंधु 75759 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर पहुंच गई।
सिंधु को रैंकिंग में यह लाभ इंडिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीतने की वजह से हुआ, जहां उन्होंने फाइनल में मारिन को हराया था। भारत की साइना नेहवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ और वे रैंकिंग में फिसलकर नौवें पायदान पर पहुंच गई। साइना को भी मलेशिया ओपन में पहले दौर में हार मिली थी।
खेल राज्यमंत्री विजय गोयल ने ट्वीट कर सिंधु को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, खेलों के लिए आज महान दिन है। सिंधु करियर की सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड रैंकिंग 2 पर पहुंच गई है। भारतीय फुटबॉल टीम भी दो दशक में अपने सर्वश्रेष्ठ रैंक (101) पर पहुंची हैं।
दिग्गज खिलाडी पी वी सिंधु और नेहा नेहवाल मलेशिया ओपन सीरीज से बाहर
भारत को बुधवार को करारा झटका जब दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल का सफर मलेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में समाप्त हो गया।
गैर वरीयता प्राप्त चीन की चेन यूफेई ने रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को पहले दौर में हराकर उलटफेर किया। यूफेई ने कड़े संघर्ष के बाद यह मुकाबला 18-21, 21-19, 21-17 से जीता। चीनी खिलाड़ी ने एक घंटे 6 मिनट के संघर्ष के बाद छठे क्रम की भारतीय खिलाड़ी को हराया। सिंधु ने पिछले सप्ताह इंडिया ओपन का खिताब जीता था।
जापान की अकाने यामागुची ने साइना नेहवाल क 19-21, 21-13, 21-15 से हराया। चौथे क्रम की यामागुची को यह मुकाबला जीतने में 56 मिनट लगे। साइना ने पहला गेम जीता, लेकिन वे इसके बाद लय से भटकी।
अजय जयराम ने चीन के क्यिाओ बिन को सीधे सेटों में 21-11, 21-8 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। यह मुकाबला 31 मिनट चला।
डेथ ओवरों में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध भुवनेश्वर कुमार
पिछले साल आयोजित आईपीएल-9 के खिताब पर सनराजइर्स हैदराबाद ने कब्जा जमाया था। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम को चैंपियन बनाने में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने खास भूमिका निभाई थी। भुवनेश्वर ने आईपीएल-10 के उद्घाटन मुकाबले की पूर्व संध्या पर मंगलवार को माना कि वे डेथ ओवरों में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भुवनेश्वर ने कहा कि यह एक चुनौती होगी क्योंकि पिछले साल हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए हमसे उम्मीदें रहेंगी। इस साल यह अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी कि हम उसी तरह का प्रदर्शन दोहराएं। पिछले साल हमने हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया था।
टी20 में टीम की सफलता में अंतिम ओवरों की गेंदबाजी अहम भूमिका अदा करती है। अगर आप मैच जीतना चाहते हो तो आपको अंतिम 4-5 ओवर में सचमुच अच्छी गेंदबाजी करनी होती है और मैं, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा और बरिंदर सरन पिछले साल ऐसा करने में सफल रहे थे।
फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर मियामी ओपन फाइनल में प्रवेश किया
रॉजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को कड़े संघर्ष में हराकर मियामी ओपन फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला रफाएल नडाल से होगा।
फेडरर को किर्गियोस को हराने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा और वे यह मुकाबला 7-6 (9), 6-7 (9), 7-6 (5) से जीत पाए। तीनों सेटों का परिणाम टाइब्रैकर के जरिए निकला। तीसरे सेट में टाइब्रैकर हारने के बाद किर्गियोस इतने झुंझला गए कि उन्होंने अपना रैकेट तीन बार जमीन पर दे मारा। किर्गियोस ने पहले सेट में फेडरर की सर्विस भंगकर 4-3 की बढ़त बनाई, लेकिन फेडरर ने 10वें गेम में उनकी सर्विस भंगकर 5-5 की बराबरी की। पहले सेट के टाइब्रैकर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के पास दो बार सेट पाइंट थे, लेकिन वे उसका लाभ नहीं उठा पाए।
दूसरे सेट के टाइब्रैकर में 8-7 के स्कोर पर फेडरर के पास मैच पाइंट था लेकिन वे उसका लाभ उठाने से चूके। यह सेट किर्गियोस ने जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी की।
दूसरे सेमीफाइनल में नडाल ने इटली के फेबियो फोग्निनी को 6-1, 7-5 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त नडाल ने पहला सेट देखते ही देखते 25 मिनटों में जीत लिया। नडाल पांचवीं बार मियामी ओपन के फाइनल में खेलेंगे।
पाकिस्तान खेल के मैदान में दुनिया भर में अलग-थलग पड़ा
आतंकवाद से जूझ रहा पाकिस्तान खेल के मैदान में भी दुनिया भर में अलग-थलग पड़ा है। अब पाकिस्तान के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने पाकिस्तान की ओर से दिए गए 2 टी20 मैच खेलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
दोनों देशों के बीच यह सीरीज इसी साल जुलाई से पहले खेली जानी थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की मीडिया और संचार समिति के चेयरमैन जलाल यूनिस ने शुक्रवार को ढाका ट्रिब्यून को यह बात बताई।
पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट डॉन के मुताबिक यूनिस ने कहा, ‘हमने लाहौर में हुए पीएसएल टी20 के फाइनल मैच का दौरा किया था। इस संबंध में सुरक्षा रिपोर्ट संतोषजनक नहीं थी। इस कारण हमें कदम पीछे खींचने पड़े। आइसीसी की टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा किया और वहां उन्हें भी वहां कोई प्रगति देखने को नहीं मिली।’
आपको बता दें कि 2009 में श्रींलका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में केवल जिंबाब्वे की टीम ही आई है। 2015 में हुए इस दौरे में जिंबाब्वे ने तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले थे। इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने चार देशों से अपने यहां मैच खेलने की अपील की, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमों ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
पाकिस्तान की टीम को इसी साल जुलाई में बांग्लादेश का दौरा करना है। पाकिस्तान ने उम्मीद की थी कि वह इससे पहले बांग्लादेश को अपने यहां खेलने के लिए मना लेगा। हालांकि, उसका सोचना सही नहीं था। बांग्लादेश ने किसी तीसरे देश में सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, पीसीबी को इससे कोई वित्तीय फायदा नहीं मिलता है। अब पाकिस्तान ने मांग की है कि बांग्लादेश अपने यहां होने वाली सीरीज से मिलने वाला फायदे में उसे भी हिस्सेदार बनाए, क्योंकि बांग्लादेश पिछले छह सालों से उसके यहां सीरीज खेलने के प्रस्ताव को ठुकरा रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के प्रयास हेतु पीसीबी ने बांग्लादेश को तीन सप्ताह पहले लाहौर में संपन्न हुए पीएसएल के बाद दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने का प्रस्ताव भेजा था।
मैं राष्ट्र निर्माण में सहयोग करती हूं तुम राष्ट्र विघटन में
देश में पत्थरबाजी का मुद्दा गर्माया हुआ है। एक निजी चैनल के स्टिंग के बाद राष्ट्रीय मीडिया और सोशल मीडिया पर ये मुद्दे काफी उछल रहा है। शुक्रवार को इस मुद्दे पर राज्यसभा में भी चर्चा होने की उम्मीद है। वहीं अब इस मुद्दे पर कॉमनवेल्थ चैम्पियन बबिता फोगाट ने भी ट्वीट किया है। बबिता ने गुरुवार शाम को इस मुद्दे पर एक पिक्चर ट्वीट की, इस पिक्चर में एक महिला मजदूरी करते हुए दिखाई गई है साथ ही लिखा है कि, ” फर्क बस इतना है, तुमझें और मुझमें… मुझे पत्थर ढ़ोने पर बमुश्किल 200/300 मिलते है और तुझे पत्थर फेंकने के कम से कम 500, मैं राष्ट्र निर्माण में सहयोग करती हूं तुम राष्ट्र विघटन में…”
पिछले दिनो एक निजी टीवी चैनल ने खुफिया स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय नौजवानों को पत्थरबाजी करने के लिए पैसे दिए जाते हैं। इन पत्थरबाजों ने खुफिया कैमरों के सामने स्वीकार किया कि वो नियमित तौर पर पत्थरबाजी करते रहे हैं। एक पत्थरबाज कैमरे के सामने कह रहा था कि वो साल 2008 से ही पत्थरबाज कर रहा है। पत्थरबाज फारूख अहमद लोन ने बताया कि उसे इस काम के लिए 500 से पांच हजार रुपये तक मिलते हैं। पत्थरबाज ने कबूल किया कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के उग्रवादी बुरहान वानी की मौत के बाद हुए हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान भी उसने पत्थरबाजी की थी।
पीवी सिंधु, साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया
ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया। भारत के समीर वर्मा ने कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो को आसानी से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई।
रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने हमवतन अरूंधति पंतावने को 21-17, 21-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला गैरवरीयता प्राप्त जापान की सेइना कावाकुमी से होगा।
लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-10, 21-17 से हराया। साइना ने स्वीकारा कि उन्होंने दूसरे गेम में कई अनावश्यक अंक गंवाए।
सैयद मोदी ग्रांप्रि खिताब जीतने वाले समीर वर्मा ने चौथे क्रम के कोरियाई खिलाड़ी सोन को 21-17, 21-10 से हराकर उलटफेर किया। यह मुकाबला 45 मिनट चला। अब उन्हें हांगकांग के हू युन से भिड़ना होगा। बी साई प्रणीत ने जापान के केंटा निशिमोटो को 16-21, 21-12, 21-19 से हराया। अब उनका मुकाबला सातवें क्रम के चोऊ तियान चेन से होगा।