Category Archives: SPORTS
12 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बने टेनिस खिलाड़ी हरीमोतो तोमोकाजू की डिक्शनरी में नहीं है हारने का शब्द
दो साल पहले 12 साल की उम्र में अपने से छह साल बड़े खिलाड़ी को हराकर आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर जापान ओपन का अंडर-21 वर्ग का खिताब जीतने वाले टेबल टेनिस खिलाड़ी हरीमोतो तोमोकाजू भारत में पहली बार हो रहे आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन में भाग लेने के लिए यहां आए हुए हैं।
वर्तमान में विश्व के 64वें नंबर के पैडलर 14 वर्षीय हरीमोतो दुनिया के सबसे चर्चित टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। दुनिया का यह सबसे युवा विश्व चैंपियन 2015 में पोलिश ओपन के पहले राउंड में पहुंचते ही आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर पुरुष एकल में खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बना था।
इस जापानी पैडलर ने अपनी इस यात्रा पर कहा कि सिर्फ कड़ी मेहनत आपको अच्छा खिलाड़ी बनाती है। मैं पूरी तरह अपने खेल को समर्पित हूं। मैं टेबल टेनिस से इतर सोच ही नहीं सकता हूं। हालांकि तोमाकाजू को यहां पांच गेम तक चले मुकाबले में अंडर-21 वर्ग में हांग कांग के सियू हेंग लाम से 2-3 से पराजय का सामना करना पड़ा। मैच के बाद वह काफी परेशान हो गए, जिस कारण कोच उनको शांत करते हुए नजर आए।
मैच के बाद इस जापानी पैडलर ने कहा कि मैं हर मैच, हर चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। हालांकि अभी मुख्य वर्ग में उनका मैच बाकी है। उन्होंने कहा कि मेरे कोच ने मुझे सिखाया है कि हर पदक आपके लिए है। हारने का शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है। निश्चित तौर पर इसमें कोई शक नहीं है कि तोमोकाजू एक अलग तरह की प्रतिभा के मालिक हैं।
जापान ओलिंपिक समिति की एलीट अकादमी से वह निकले हैं। वह भले ही यह मैच हार गए हों, लेकिन जिस तरह वह खेलते हैं, जिस तरह से उन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में अपने प्रशंसकों की संख्या बढ़ाई है वह काबिल-ए-तारीफ है।
उन्होंने कहा कि 2020 में ओलिंपिक मेरे शहर टोक्यो में हो रहा है। मैं इस अवसर को भुनाऊंगा। मैं पोडियम में चढ़कर अपने गले में सोने का पदक डालना चाहता हूं।
भारत ने बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में जीत के साथ किया आगाज
भारत ने यहां बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया। उसने सिंगापुर को 4-1 से शिकस्त दी।
प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी मिश्रित युगल के मुकाबले में योंग केइ टेरी ही और वेइ हान तान की जोड़ी से 21-23, 17-21 से हार गए। इसके बाद समीर वर्मा ने पुरुष एकल में केन येव लोह को 21-9, 21-16 से हराकर भारत की वापसी कराई।
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने डेनी बावा क्रिस्नांता और हेंड्रा विजाया को 21-12, 21-17 से मात दी। रितुपर्णा दास ने महिला एकल में शियायू लियांग को 23-21, 21-18 से हराया।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने रेन-नी आंग और जिआ यिंग क्रिस्टल वोंग की जोड़ी को 19-21, 21-17, 21-17 से धूल चटाई। भारत अगले दौर में कोरिया से भिड़ेगा।
हमें यूरोप में जीत की जरूरत है फुटबॉलर लुकास
पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के फुटबॉलर लुकास ने मजाक करते हुए कहा कि बार्सिलोना (बार्सा) के स्टार लियोनेल मैसी को सिर्फ बांध कर ही रोका जा सकता है।
बार्सिलोना की टीम मेजबान के खिलाफ चैंपियंस लीग का मैच खेलने के लिए यहां पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि हमें यूरोप में जीत की जरूरत है। हम जानते है हम जीत सकते हैं।
2013 और 2015 में चैंपियंस लीग का क्वार्टर फाइनल मैच बार्सिलोना से गंवाने वाली पीएसजी के पास इस बार बदला लेने का अच्छा मौका है, लेकिन बार्सिलोना की तिकड़ी मैसी, नेमार और लुईस सुआरेज से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा। लुकास ने कहा कि कोई भी टीम अपराजेय नहीं है, लेकिन मेरे लिए निश्चित रूप से वे पसंदीदा हैं। वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है और हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।
मैसी चैंपियंस लीग के इस सत्र में पांच मैचों में सबसे अधिक 10 गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। जब लुकास से पूछा गया कि मैसी को कैसे रोका जा सकता है तो वह हंसने लगे और कहा कि मेरे लिए उन्हें रोकना असंभव है। तुम उसे बांध दो।
ब्राजील के 24 वर्षीय लुकास को अपने ही देश के स्टार खिलाड़ी नेमार पर गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि वह (नेमार) एक अच्छा उदाहरण है। मैं उसके लिए खुश हूं, जो वह वहां (बार्सिलोना) और राष्ट्रीय टीम के लिए कर रहा है। नेमार की मैसी से तुलना पर लुकास ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह मैसी हो सकता है, क्योंकि हर खिलाड़ी का अपना खेलने का तरीका होता है और वह इतिहास बनाता है। मुझे लगता कि मैसी के बाद वह बहुत बड़ा खिलाड़ी बनेगा और बार्सिलोना के लिए रिकॉर्ड बनता रहेगा। वहीं गुरुवार को इस लीग में रीयल मैड्रिड का सामना नपोली टीम से होगा।
फुटबॉल, क्रिकेट और चेस मैच हुए फेस्ट ‘स्पर्धा’ में
मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अक्सर किताबों और केस स्टडीज में उलझे नजर आते हैं, लेकिन मंगलवार से डीएवीवी के डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ कॉमर्स के तीन दिनी फेस्ट ‘स्पर्धा’ में इनका अलग अंदाज देखने को मिला।अंतरामहाविद्यालयीन प्रतियोगिता में पहले दिन आईसीएच के पास स्थित फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल, क्रिकेट और चेस मैच हुए।
फुटबॉल और क्रिकेट में कॉलेज के अलग-अलग क्लास की टीमों ने नॉकआउट राउंड खेला। आज इसके सेमीफाइनल्स खेले जाएंगे। चेस में तन्वी भावे पहले, शिवी चौहान दूसरे और रितिका फतेहचंदानी तीसरे स्थान पर रहीं। शुभारंभ डीएवीवी के कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने किया।
इस मौके पर स्कूल ऑफ फिजिकल साइंस के पूर्व एचओडी डॉ. कुर्रेशी, वर्तमान एचओडी डॉ. एस. दुधाले और स्कूल ऑफ कॉमर्स की एचओडी डॉ. प्रीति सिंह बतौर अतिथि मौजूद थे। स्पर्धा में तीन दिन में फुटबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, चेस और खो-खो की प्रतियोगिताएं होंगी।
बैडमिंटन चैंपियनशिप साइना और सिंधु की अनुपस्थिति में
भारत मंगलवार से यहां शुरू होने वाली पहली एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में शीर्ष महिला शटलरों साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बिना उतरेगा। उसका दारोमदार पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय और डबल्स जोड़ियों पर होगा।
शुरुआती टीम में शामिल इन दोनों ओलिंपियनों ने आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारी के लिए अंतिम समय में टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया, इनमें अगले महीने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप भी शामिल है।
साइना और सिंधु की अनुपस्थिति में तन्वी लाड और हाल में राष्ट्रीय चैंपियन और पोलिश ओपन विजेता बनी रितुपर्णा दास महिला सिंगल्स में चुनौती की अगुआई करेंगी।
पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय और सैयद मोदी ग्रां प्रि गोल्ड के विजेता समीर वर्मा के कंधों पर जिम्मेदारी होगी। मुकाबलों में तीन डबल्स मैच शामिल हैं, भारत का भाग्य पिछले महीने सैयद मोदी खिताब जीतने वाले प्रणय जेरी चोपड़ा व एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी, बी सुमित रेड्डी और मनु अत्री की पुरुष डबल्स जोड़ी और अश्विनी पोनप्पा और सिक्की की महिला डबल्स की नई जोड़ियों पर निर्भर करेगा।
भारत को टूर्नामेंट में कोरिया और सिंगापुर के साथ ग्रुप “डी” में रखा गया है, जिसमें एशियाई पावरहाउस जैसे चीन, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाइलैंड भी शामिल हैं।
विकेटकीपर ल्यूक रोंची की न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई
विकेटकीपर ल्यूक रोंची की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरू सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं।
न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑकलैंड में एक टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच वन-डे खेले जाएंगे। मेजबान ने टी-20 मैच के साथ ही पहले दो वन-डे के लिए टीम की घोषणा की है।
टी-20 टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, लोकी फर्ग्यूसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मूनरो, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, बेन व्हीलर।
वन-डे टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, लोकी फर्ग्यूसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर।
अमला ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने शुक्रवार को सेंचुरियन में पांचवें वन-डे में श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचा। अमला ने इस दौरान वन-डे में अपना 24वां शतक लगाया और भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 134 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 154 रन बनाए।
33 वर्षीय अमला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 24 वन-डे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने 145वें वन-डे की 142वीं पारी में यह कारनामा कर विराट के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट के नाम पर था, जिन्होंने 161वीं पारी में 24वां वन-डे शतक लगाया था।
इस सूची में एबी डी’विलियर्स (192 पारी), सचिन तेंडुलकर (219 पारी) और रिकी पोंटिंग (278 पारी) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
अमला के लिए यह मैच विशेष बन गया क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 50 शतक पूरे कर लिए। वे इससे पहले 26 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। वे 50 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे उतरेंगे डेविस कप क्वार्टर फाइनल में
ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में शिकस्त का सामना करने वाले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे फ्रांस के खिलाफ अप्रैल में होने वाले डेविस कप क्वार्टर फाइनल में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने उतरेंगे।
ब्रिटेन ने गत सप्ताह कनाडा के खिलाफ डेविस कप विश्व समूह के पहले दौर का मैच जीता था, लेकिन मरे इसमें टीम का हिस्सा नहीं थे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जर्मनी के मिशा ज्वेरेव के हाथों पराजित हो गए ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने कहा- कनाडा के खिलाफ मैच काफी पेचीदा था, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद आराम की जरूरत थी। हालांकि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और फ्रांस के खिलाफ खेलने उतरेंगे।
उन्होंने कहा- मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद काफी थक गया था। मेरे शरीर को निश्चित ही आराम की जरूरत थी, लेकिन मियामी के बाद फ्रांस में मैच के लिए मैं तैयार हूं। वर्ष 2015 डेविस कप मैच में ब्रिटेन की जीत में मरे की अहम भूमिका रही थी और उन्होंने अपने चार दौर में सभी 11 मैच जीते थे।
विश्व रैंकिंग में शीर्ष खिलाड़ी मरे की अनुपस्थिति में ब्रिटेन ने कनाडा को 3-2 से हराया था जबकि फ्रांस ने जापान को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
इससे पहले 2015 में ग्रास कोर्ट पर ब्रिटेन ने फ्रांस को हराया था जबकि इस बार मैच फ्रांस में होगा और संभवतः इसे क्ले कोर्ट पर खेला जाएगा।
भारत ने इंग्लैंड को 129 रनों से हराया
हिमांशु राणा और हार्विक देसाई के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने अंडर-19 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 129 रनों से हराया। भारत के 287/8 के जवाब में इंग्लैंड की पारी 33.4 ओवरों में 158 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। मैक्स होल्डन और जॉर्ज बार्टलेट के जल्दी आउट होने के बाद मेहमान पारी संभल नहीं पाई। सिर्फ डेलरे रॉलिंस ही भारतीय गेंदबाजों का प्रतिकार कर पाए। उन्होंने सर्वाधिक 46 रन बनाए। ओली पोप ने 24 रनों का योगदान दिया। अनुकूल रॉय ने 34 रनों पर 3 विकेट लिए। शिवम मावी और ईशान पोरेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इससे पहले हिमांशु राणा ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को ठोस शुरुआत दिलाई। उन्होंने 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। इसके बाद हार्विक देसाई ने मध्यक्रम को मजबूती प्रदान की। उन्होंने 62 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। कमलेश नागरकोटी ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली। मैथ्यू फिशर ने 44 रनों पर 4 और हैनरी ब्रू्क्स ने 60 रनों पर 3 विकेट लिए।
भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारत के हिमांशु राणा (101) की शतकीय पारी पर इंग्लैंड के डेलरे रॉवलिंस (107) का नाबाद शतक भारी पड़ा।
जिसकी वजह से भारतीय अंडर-19 टीम को पांच मैचों की यूथ वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में सोमवार को इंग्लैंड के हाथों 23 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 256 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 42.5 ओवर में 233 रनों पर ही ढेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को पृथ्वी शॉ (9) के रूप में 32 के कुल स्कोर पहला झटका लगा। शुभम गिल (29) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक राणा का साथ नहीं दे सके और 78 के कुल स्कोर पर आउट हो गए।
यहां से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रह। सलामी बल्लेबाज राणा एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज उनके साथ विकेट पर टिक नहीं सका।
राणा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 87 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का जड़ा। वह 198 के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौटे।
अंत में हेत पटेल (27) और नागरकोटी ने (37) रनों का योगदान दिया, लेकिन वह टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके इंग्लैंड की तरफ से कप्तान मैथ्यू फिशर ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।
इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। उसने 13 रन पर ही अपने तीन शीर्ष विकेट खो दिए। इसके बाद हैरी ब्रुक (51) ने काइले पोप (37) के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर स्कोर 98 रन तक पहुंचाया। पोप इस स्कोर पर आउट हुए।
उनके बाद मैदान पर उतरे रॉवलिंस ने नाबाद शतकीय पारी खेलने के साथ ही कप्तान फिशर (26) के साथ सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर स्कोर 250 के करीब पहुंचाया।
रॉवलिंस ने अपनी पारी में 88 गेंदों का सामना कर आठ चौके और पांच छक्के जड़े। भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा और कमलेश नागरकोटी ने दो-दो विकेट लिए।